General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन-सी है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन-सी है?
- Location :- India
सवाल – सबसे लाइफ एक्सपेक्टेंसी किस देश में है?
जवाब – सबसे लाइफ एक्सपेक्टेंसी हांगकांग में है.
सवाल – आप स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होते तो आप कहां होते?
जवाब – जब आप स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होते तो आप रोम में होते हैं?
सवाल – मिर्च खाने पर क्या होता है?
जवाब – मिर्च में कैप्साइसिन नाम का एक कंपाउंड होता है, जिसे आंख या मुंह पर लगाने से तेज जलन होने लगती है, जो मिर्च के बीजों में होता है. यही वजह है कि मिर्च ज्यादा होने पर आपको तीखा लगने लगता है. जब भी मिर्च जीभ पर लगती है तो इसमें मौजूद कंपाउंड त्वचा पर रिएक्शन करती है और खून में एक सब्सटेंस नामक केमिकल रिलीज होता है. इसके बाद दिमाग तक तेज गर्मी लगने और जलने का सिग्नल पहुंचता है और हमारी चीख निकल जाती हैं. इतना ही नहीं बहुत से लोगों के तो आंसू भी गिरने लगते हैं.
सवाल – संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम क्या है?
जवाब – अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम स्मिथ है.
सवाल – कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
जवाब – स्कर्वी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है.
यह भी पढ़े – सिटी ऑफ जॉय (City of Joy) किसे कहते है?
सवाल – कैप्साइसिन हमारे मुंह में कौन से रिसेप्टर्स उत्तेजित करता है?
जवाब – तीखे भोजन में कैप्साइसिन की मौजूदगी की वजह से जलन होती है. हम तीखा खाना खाते हैं तो कैप्साइसिन हमारे मुंह में टीआरपीवी-1 रिसेप्टर्स उत्तेजित करके एक प्रतिक्रिया को बढ़ाता है. टीआरपीवी1 रिसेप्टर्स का उद्देश्य थर्मोरेस्पिरेशन यानी गर्मी का पता लगाना होता है.
सवाल – पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं?
जवाब – एक सप्ताह में 10,080 मिनट होते हैं.
सवाल – कौन सी नदी मौसम के मुताबिक अपना रंग बदलती है?
जवाब – इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.
सवाल – ट्रेन की आखरी बोगी पर “X” का चिन्ह क्यों होता है?
जवाब – ट्रेन की आखरी बोगी पर “X” चिन्ह का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखरी कोच है. इसे देखकर रेल कर्मचारी इस बात का पता लगा लेते हैं कि पूरी रेल गुजर चुकी है.
सवाल – दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
जवाब – दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब कैरोलिना रीपर को मिला था, लेकिन पेपर एक्स अब दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है. कुछ ही समय पहले पेपर एक्स ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसका तीखापन 26.93 लाख स्कोविल हीट यूनिट्स है. कैरोलिना रीपर का तीखापन 16.41 लाख स्कोविल हीट यूनिट्स है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन-सी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस देश में गुलाबी हीरा पाया गया?
- आखिर वो कौन-से पौधे हैं, जिनके पत्ते खाने से Diabetes कंट्रोल हो जाता है?
- किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
Leave a Reply