General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Today Quiz: भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का पहला बाल चिकित्सा केंद्र किस शहर में स्थापित किया जाएगा?
जवाब – लखनऊ
सवाल – हाल ही में किसके द्वारा 117 स्टेशनों पर पैनिक स्विच लगाया जाएगा?
जवाब – रेलवे मंत्रालय
सवाल – हाल ही में भारतीय नौसेना का अंडरग्राउंड सबमरीन बंकर किसके नाम से बनाया जा रहा है?
जवाब – I.N.S. Varsha
सवाल – हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण के रूप में कितने रूपये जारी किए हैं?
जवाब – 72961 करोड़ रुपए
सवाल – हाल ही में FIH ने जैन डे वार्ड को क्या घोषित किया है?
जवाब – Women’s Player of the Year
सवाल – हाल ही में किस देश ने असम सीमा पर ‘अंतर्राष्ट्रीय शहर’ बनाने की घोषणा की है?
जवाब – भूटान
सवाल – हाल ही में कहाँ के ‘गोल्डेन आउल पुरस्कार’ से भारतीय सशस्त्र बलों के 3 अधिकारियों को सम्मानित किया गया है?
जवाब – श्रीलंका
सवाल – हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात राज्य के गांधीनगर में लगभग कितने रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है?
जवाब – 3 करोड़ 59 लाख
सवाल – हाल ही में International Organization for Migration ( 10M) द्वारा प्रोजेक्ट प्रयास किस तिथि को लॉन्च किया गया है?
जवाब – 21 दिसंबर
सवाल – हाल ही में “पाट – मित्रो” एप्लिकेशन का अनावरण वस्त्र मंत्रालय ने किसकी सुविधा के लिए किया है?
जवाब – जूट किसानों
यह भी पढ़े – सफेद शेर कहां पाए जाते हैं?
सवाल – किसे Open AI का नया अंतरिम CEO बनाया गया है?
जवाब – मीरा मुराती
सवाल – किसे PRSI का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
जवाब – सुगंती सुंदरराज
सवाल – किसे एसपीजी निदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब – अलोक शर्मा
सवाल – किसे दुबई एयर शो में भारत का प्रतिनिधित्व किया?
जवाब – अजय भट्ट
सवाल – किसे पाकिस्तान T20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
जवाब – शाहीन शाह
सवाल – किसे भारत के सबसे इनोवेटिव टाइल ब्रांड के रूप में सम्मानित किया गया है?
जवाब – क्यूटोन टाइल्स
सवाल – किसे भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब – विनय एम टोंस
सवाल – किसे नमो एप का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है?
जवाब – कुलजीत सिंह चहल
सवाल – किसे नेशनल मेटलर्जिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
जवाब – डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य
सवाल – किसे पहला ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ मिला है?
जवाब – सलमान रुश्दी
सवाल – भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है?
जवाब – ताजमहल भारत की सबसे सुंदर इमारत है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- राजस्थान का सिंह द्वार किस शहर को कहते है?
- भारत में कितने लोग WhatsApp यूज करते हैं?
- शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?
Leave a Reply