General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन नीति लागू करने का निर्देश दिया है?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है?
जवाब – तेलंगाना
सवाल – हाल ही में Wardwizard Foods ने परिचालन का विस्तार करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
जवाब – गुजरात
सवाल – हाल ही में कौन सा देश रूसी ईंधन का दूसरा सबसे बड़ा Importer बन गया है?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में WPSI के अनुसार 2023 में भारत में कितने बाघों की मौत हुई है?
जवाब – 204
सवाल – हाल ही में OBC Reservation के लिए किस केन्द्र शासित प्रदेश के पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया गया है?
जवाब – जम्मू-कश्मीर
सवाल – हाल ही में किसने QIP or FPO के जरिए 7,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
जवाब – PNB
यह भी पढ़े – वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है?
सवाल – हाल ही में श्री एल पी हेमंत के किसको ‘Man Of The Year 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब – श्रीनिवासुलु
सवाल – हाल ही में किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा?
जवाब – असम
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल – हाल ही में किस क्षुद्रग्रह को पृथ्वी की कक्षा के करीब पहुंचने से रोकने के लिए नासा के द्वारा एक अंतरिक्ष यान को फिर से लॉन्च किया गया है?
जवाब – ‘गॉड ऑफ़ केओस’
सवाल – हाल ही में भारत और किस देश ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की भविष्य की बिजली इकाइयों के निर्माण पर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
जवाब – रूस
सवाल – हाल ही में इसरो अपना पहला पोलारिमेट्री मिशन, X-ray Polarimeter Satellite (XPoSat) को किस तिथि को लॉन्च कर सकता है?
जवाब – 1 जनवरी 2024
सवाल – हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) ने भारत में बच्चों में कुपोषण से लड़ने के लिए किस राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए एक नया मानकीकृत प्रोटोकॉल लॉन्च किया?
जवाब – सुपोषित भारत – सशक्त भारत
सवाल – हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले कौन इटली में अंडर-20 विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियन बनकर उभरे हैं?
जवाब – 17 वर्षीय रौनक साधवानी
सवाल – दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
जवाब – दरअसल वो फल कीवी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के लोग सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं?
- खाना खाते समय पानी पीने से कौन-सी बीमारी होती है?
- दुनिया का सबसे अच्छा भोजन किस देश में मिलता है?
Leave a Reply