General Knowledge Quiz: जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: ऐसा कौन-सा नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा कौन-सा नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
- Location :- India
सवाल – किस वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
जवाब – शेन डॉरिच
सवाल – उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
जवाब – चंद्रनगर
सवाल – किस ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) की वैज्ञानिक को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘Legion of Honour’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब – वी.आर ललितांबिका
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘COP-28 समिट 2023’ का आयोजन किया गया है?
जवाब – दुबई
सवाल – किस तिथि को ‘विश्व एड्स दिवस‘ (World AIDS Day 2023) मनाया गया है?
जवाब – 01 दिसंबर
यह भी पढ़े – वो कौन है, जिसके पास सुबह सिर गायब हो जाता है, पर रात में सिर आ जाता है?
सवाल – किस प्रसिद्ध लेखिका और अनुवादक को फ्रांसीसी साहित्यिक सम्मान “नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स” से सम्मानित किया गया है?
जवाब – अर्शिया सत्तार
सवाल – किस तिथि को ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया है?
जवाब – 01 दिसंबर
सवाल – किस राज्य में ‘23वां हॉर्नबिल महोत्सव’ शुरू हुआ है?
जवाब – नागालैंड
सवाल – किस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 87 वर्ष की आयु में निधन हो?
जवाब – आर.सुब्बालक्ष्मी
सवाल – बताएं आखिर ऐसा कौन सा नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
आज के सवाल का जवाब – दरअसल, विनोद वो नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है. आप इसे ऐसे (V9द) भी लिख सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा कौन-सा नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
- बताइए फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है?
- वह कौन-सा पक्षी बारिश होने पर डांस करने लगता है?
Leave a Reply