General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: कौन-से जीव को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-से जीव को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है?
- Location :- India
सवाल – कौन अगले वर्ष सैन्य साहित्य महोत्सव की मेजबानी करेगा?
जवाब – अमृतसर
सवाल – . कौन इटली के ‘द आर्डर ऑफ़ मेरिट’ से सम्मानित हुए है?
जवाब – कबीर बेदी
सवाल – कौन ऑटिज़्म पर ‘लघु फिल्म महोत्सव’ की मेजबानी करेगा?
जवाब – तिरुवंतपुरम
सवाल – कौन चार दिवसीय 27वे WAIPA विश्व निवेश सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
जवाब – भारत
सवाल – कौन पहला एक्सरे पोलारिमेटर सॅटॅलाइट लांच करेगा?
जवाब – ISRO
सवाल – कौन लगातार तीसरे वर्ष सबसे सुरक्षित शहर बना है?
जवाब – कोलकाता
सवाल – कौनसा देश चीन के BRI से अलग हुआ है?
जवाब – इटली
सवाल – कौनसा देश सर्वाधिक वोट के साथ अंतराष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए निर्वाचित हुआ है?
जवाब – भारत
सवाल – ग्राम पंचायत बैंकिंग के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एएमए बैंक का अनावरण किया है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – चंद्रशेखर घोष को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है?
जवाब – बंधन बैंक
सवाल – छत्तीसगढ़ के अगले नए मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब – विष्णु देव साय
सवाल – जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए?
जवाब – वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू
सवाल – जयपुर वैक्स म्यूजियम में किसकी मौम की प्रतिमा स्थापित की गयी है?
जवाब – डॉ बी आर अंबेडकर
यह भी पढ़े – मनुष्य के दिमाग में कितने प्रतिशत पानी होता है?
सवाल – जल शक्ति मंत्रालय ने कहाँ ‘जल इतिहास उत्सव’ आयोजित किया है?
जवाब – दिल्ली
सवाल – हाल ही में ‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया ?
जवाब – 25 दिसंबर
सवाल – किस IIT को पूर्व छात्रों ने 57 करोड़ रुपये दान किये है ?
जवाब – IIT मुंबई
सवाल – हाल ही में तीसरे अटल गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कहाँ किया गया है ?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में किसने कार्तिक आर्यन को अपना फुटबॉल का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
जवाब – सोनी स्पोर्ट्स
सवाल – हाल ही में फरवरी में खेली जाने वाली सैफ चैंपियनशिप अंडर-19 भारतीय महिला टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
जवाब – शुक्ला दत्ता
सवाल – हाल ही में कहाँ जलोंश 2023 का 13वा संस्करण संपन्न हुआ है ?
जवाब – पुणे
सवाल – किस देश के खिलाड़ी डीन एल्गर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?
जवाब – दक्षिण अफ्रीका
सवाल – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने न्यूरो अपडेट 2023 सम्मलेन का उद्घाटन किया है ?
जवाब – गुजरात
सवाल – किसने ‘गुजरात लिटरेचर फेस्टिवल’ का शुभारंभ किया है ?
जवाब – भूपेंद्र पटेल
सवाल – कौन-से जीव को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है?
जवाब – चूहा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर कौन-से जीव को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सी सब्जी खाने से लंबाई तेजी से बढ़ती है?
- दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा?
- कौन-से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
Leave a Reply