Competition GK Quiz: जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: किसने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश ने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है?
- Location :- India
सवाल – किसने लास वेगास ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता है?
जवाब – मैक्स वर्स्टप्पन
सवाल – किसने साहित्य का JCB पुरस्कार 2023 जीता है?
जवाब – पेरुमल मुरुगन
सवाल – किसने स्टार्स एशियाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है?
जवाब – इश्वाक सिंह
सवाल – किसने 6 Eskai नाम से असिस्टेंट पेश किया है?
जवाब – इंडिगो
सवाल – किसने दुनिया का पहला शिप टू शिप एलएनजी ट्रांसफर पूरा किया है?
जवाब – GAIL
यह भी पढ़े – किस ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर का आज जन्मदिन है?
सवाल – किसने नाबार्ड के उप प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब – अजय सूद
सवाल – किसने बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?
जवाब – एस सुंदरेशन
सवाल – किसे ‘आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया’ मिला है?
जवाब – रयान रोनाल्ड्स
सवाल – किसने किशोरों के लिए AI चैटबॉट बार्ड की पेशकश की है?
जवाब – गूगल
सवाल – किसने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है?
आज के सवाल का जवाब – चीन देश ने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किसने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसमें लकड़ी नहीं होती?
- बताएं आखिर कौन-सा पत्ता पेड़ पर नहीं होता है?
- ऐसी कौन-सी जगह है जहां जाते हैं इंग्लिश में आते हैं हिंदी में?
Leave a Reply