General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं मच्छर?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं मच्छर?
- Location :- India
सवाल – आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसे रात में दिखाई नहीं देता?
जवाब – मुर्गा एक ऐसा पक्षी है,जो रात के समय नहीं देख सकता है.
सवाल – वह कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है?
जवाब – पिचर प्लांट (Pitcher Plant) एक ऐसा पौधा है, जो मांस खाता है.
सवाल – चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब – चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल गोल्फ (Golf) है.
सवाल – हाल ही में गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया गया ?
जवाब- 19 दिसंबर
सवाल – हाल ही में रमन सिंह को को किस राज्य की विधानसभा का स्पीकर चुना गया है ?
जवाब – छत्तीसगढ़
यह भी पढ़े – देवप्रयाग में कौन-सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
सवाल – कुशल मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए NSDC किसके साथ MOU पर हस्ताक्षर किये है ?
जवाब – सऊदी अरबिया
सवाल – हाल ही में कृषि विपणन सुधार में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – आँध्रप्रदेश
सवाल – सिर पर मंडराने वाले सारे मच्छर काटते क्यों नहीं है?
जवाब – दरअसल, ऐसा इसलिए नहीं होता क्योंकि हमें सिर्फ मादा मच्छर काटती हैं. यानी सिर पर जो मच्छर मंडराते हैं उनमें से ज्यादातर नर मच्छर होते हैं जो हमें नहीं काटते.
सवाल – किसी के ऊपर कम तो किसी के ऊपर ज्यादा भिनभिनाते हैं मच्छर, ऐसा क्यों?
जवाब – कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा इंसानों के शरीर से निकलने वाला गंध भी इन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि जिन इंसानों के शरीर से इस तरह की गंध ज्यादा निकलती है, उनके सिर के ऊपर ज्यादा मच्छर मंडराते हैं.
सवाल – इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं मच्छर?
जवाब – ठंड के शुरू होने से पहले अक्सर मच्छरों की भरमार देखने को मिलती है. जैसे ही हम घर से बाहर निकलते हैं ये सिर के ऊपर मंडराने लगते हैं. दरअसल, हम हमेशा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, जो मच्छरों को आकर्षित करती है, इसलिए जब भी हम बाहर निकलते हैं तो हमें मच्छर घेर लेते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं मच्छर? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस देश में गुलाबी हीरा पाया गया?
- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन-सी है?
- बताओ सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी कितनी है?
Leave a Reply