True Story of a Real Girl | एक रियल लड़की की सच्ची कहानी इन हिंदी में – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों इस लेख में हम आपको एक सच्ची घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं.
इस लेख में हम एक रियल लड़की की सच्ची कहानी (True Story of a Real Girl) से रूबरू कराने जा रहे हैं. जिसमें प्यार तथा परिवार की दर्दभरी कहानी है.
इस कहानी में कैसे लड़की ने अपने परिवार की खातिर अपने प्यार की कुर्बानी दी है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं उस दर्दनाक कहानी के बारे में जो एक लड़की की सच्ची कहानी है.
यहां जानिए उस दर्दनाक कहानी के बारे में जो रियल जिंदगी में एक असल लड़की की कहानी है. जिसने अपने परिवार की खातिर कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, उस सच्ची घटना पर आधारित एक रियल लड़की की कहानी (True Story of a Real Girl) पढ़िए यहां | हिंदी में
एक रियल लड़की की सच्ची कहानी (True Story of a Real Girl in Hindi)
True Story of a Real Girl – दोस्तों एक गांव में काजल नाम की लड़की अपने माता-पिता तथा अपने भाई के साथ रहती थी. हालांकि काजल अपने भाई से बड़ी थीं. लेकिन वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी. और वह दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी और वह साइकिल से स्कूल जाती थी.
काजल के माता-पिता अपने घर का पालन-पोषण करने तथा अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे. वहीं काजल और उनका छोटा भाई अपनी-अपनी साइकिल से स्कूल जाते थे. और जब स्कूल को शाम में छुट्टी होती थी, तो वह घर लौट आते थे.
लेकिन एक दिन जब काजल की एस्ट्रा क्लास चल रही होती है. उस दिन काजल का भाई स्कूल से घर लौट जाता है. काजल के एस्ट्रा क्लास छूटने के बाद वह घर के लिए निकल जाती है. लेकिन अचानक उसकी साइकिल खराब हो जाती है. इसलिए वह छोटे बच्चों की स्कूल बस में बैठ कर घर आ जाती है.
अगले दिन भी काजल छोटे बच्चों की स्कूल बस में बैठकर स्कूल जाती है. और शाम को स्कूल से निकलने के बाद अपनी साइकिल ठीक करवाती है. और अपने घर लौट आती है. लेकिन काजल को बस में सफ़र करना काफ़ी पसंद होता है. इसलिए वह प्रतिदिन छोटे बच्चों की स्कूल बस में बैठकर स्कूल जाती थी.
काजल दिखने में बेहद खूबसूरत थी. लेकिन वह समझदार होने के साथ-साथ थोड़ी मासूम भी थी. काजल रोज छोटे बच्चों की स्कूल बस में बैठकर स्कूल जाया करती. स्कूल बस का ड्राइवर भी काजल को रोज स्कूल बस में बिठाता था और ऐसा कुछ दिनों तक चलता रहा है.
और इस तरह बस ड्राइवर को काजल से प्यार हो जाता है. हालांकि बस का ड्राइवर लड़का था, लेकिन वह दिखने में काला और दिल का बहुत अच्छा था. और यहाँ काजल बहुत ही चंचल स्वभाव की थी और उसे पढ़ाई के लिए रोज बस से स्कूल जाना पड़ता था. इसलिए काजल भी उस ड्राइवर को पसंद करने लगी थी.
लेकिन दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे. और एक दिन स्कूल बस के ड्राइवर ने हिम्मत जुटाई और आखिरकार काजल के लिए अपने प्यार का इजहार कर ही लिया. क्योंकि काजल भी उसे पसंद करने लगी थी, इसलिए उसने बस ड्राइवर के प्यार के इजहार को स्वीकार कर लिया.
और इधर काजल की दसवीं की परीक्षा भी नजदीक आ रही थी और काजल का पढ़ाई में कुछ भी मन नहीं लग रहा था. धीरे-धीरे कुछ दिन बीत गए और आखिरकार दसवीं की परीक्षा भी शुरू हो गई और काजल ने पूरी परीक्षा दी.
परीक्षा पूरी हो जाने के बाद, ड्राइवर काजल से मिलता है. लेकिन काजल उससे कहती है कि वह गर्मी की छुट्टियों के मौसम में मिलने नहीं आ सकती. इतना कहकर काजल वहां से चली जाती है. और दसवीं के परिणाम का इंतजार करते हुए घर में रहकर घर के कामों में हाथ बंटाती है.
काजल ने अपने घर के कामों में गर्मी की छुट्टियां खत्म कीं और कुछ दिनों बाद 10वीं के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें काजल परीक्षा में फेल हो गई है. और असफलता की खबर सुनकर काजल के माता-पिता काजल को बहुत कुछ भलाबुरा सुनवाते हैं.
जिसके लिए काजल बहुत रोती है और अगले साल फिर से परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा की तैयारी में लग जाती है. क्योंकि काजल को इस बार की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इसलिए काजल परीक्षा की तैयारी में काफी ध्यान देती हैं. और यहाँ परीक्षा समीप आ जाती है. और काजल दसवीं की परीक्षा भी देती है.
लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसका रिजल्ट आता है, तो काजल परीक्षा पास कर चुकी होती है. और पास हो जाने की खबर सुनकर काजल के माता-पिता तथा भाई बहुत खुश हो जाते हैं.
काजल आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं. इसलिए वह ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेती है. जब ग्यारहवीं कक्षा में कक्षाएं शुरू होती हैं, तो बस चालक काजल से बात करने की कोशिश करता है. लेकिन काजल उसे बात करने से साफ इंकार कर देती हैं.
और उसे साफ-साफ कहती है की आज के बाद न मिले और न बात करने की कोशिश करें. क्योंकि मैं आगे की अच्छे से पढ़ाई करना चाहती हूं, यह कहकर काजल वहां से चली जाती है.
लेकिन यह सुनकर स्कूल बस चालक काफी टूट जाता है. लेकिन वह बहुत समझदार होता है. इसलिए वह नहीं चाहता कि उसके वजह से काजल की पढ़ाई में कोई बाधा आए. इसलिए स्कूल बस का ड्राइवर काजल से कभी नहीं मिलता और न बात करने की कोशिश करता है.
इधर काजल ग्यारवी की पढ़ाई भी पूरी करती है. और अगली कक्षा यानी बारहवीं कक्षा में होती है. काजल अच्छी तरह जानती हैं कि बारहवीं कक्षा की पढाई थोड़ी मुश्किल है. इसलिए वह काफी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं.
लेकिन एक दिन काजल साइकिल से स्कूल जाती रहती है, जब एक स्मार्ट लड़का बाइक से जा रहा होता है. और काजल को देखकर लड़का मुस्कुराता है. और काजल भी उस लड़के को देखकर मुस्कुराती है.
अगले दिन भी जब काजल अपने हाई स्कूल के लिए निकलती है, तो लड़का फिर से रास्ते में दिखाई देता है. और काजल को देखकर फिर मुस्कुराता है. और यह देखकर काजल भी मुस्कुराने लगती है. और कुछ दिनों तक ऐसे ही चलने के बाद काजल और उस लड़के की नजदीकियां बढ़ जाती हैं.
और काजल उस ड्राइवर को भूलकर उस लड़के से बहुत प्यार करने लगती है. और उस लड़के को भी काजल से बहुत प्यार हो जाता है. और इधर काजल स्कूल जाने के बहाने उस लड़के के साथ घूमती रहती है. इससे उन दोनों के बीच गहरा प्यार हो जाता है.
जिससे काजल का मन पढ़ाई पर नही लग पाता है. क्योंकि काजल वही गलती कर रही थी जो उसने 10वीं क्लास में की थी. और यहाँ उसकी परीक्षा भी बारवी की नज़दीक आ रही थी. लेकिन काजल का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है.
क्योंकि काजल घर से स्कूल के लिए निकलती थी. लेकीन स्कूल ना जाते हुए काजल उस लड़के के साथ घुमती और मौज-मस्ती करते रहती थी. क्योंकि वह लड़का एक ऑफिस में जॉब कर रहा होता है.
और कुछ दिन बाद काजल की परीक्षा भी 12वीं कक्षा की शुरू हो जाती है. और ठीक वैसे ही काजल 12वीं कक्षा की पूरी परीक्षा देती है. परीक्षा के बाद लड़का काजल को एक मोबाइल भी देता है.
काजल मोबाइल देखकर बहुत खुश हो जाती है. घर आने के बाद उसके माता-पिता उस मोबाइल के बारे में पूछते हैं, लेकिन काजल अपने माता-पिता तथा भाई से झूठ बोलकर मोबाइल मिलने का बहाना बना लेती है.
काजल उस लड़के से चोरी-छिपे मोबाइल पर बात करती रहती है. और बहाने से लड़के से मिलने जाता रहती है. कुछ दिनों के बाद जब काजल की बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाते हैं. और काजल बारहवीं कक्षा में फेल हो जाती है. और यहां फेल के साथ काजल के माता-पिता को उस लड़के और काजल के रिश्ते के बारे में पता चलता है.
और इस हरकत से काजल के माता-पिता बहुत नाराज हो जाते हैं. और काजल की इस हरकत के कारण उनके माता-पिता काजल की शादी करने का फैसला करते हैं. यह सुनकर काजल बहुत रोती है. और काजल की इस हरकत के कारण काजल के माता-पिता उसे घर से बाहर भी नहीं जाने देते हैं.
लेकिन एक दिन रात को सभी के सो जाने के बाद काजल अपने मोबाइल से लड़के को कॉल करती है और अपनी शादी के बारे में सब कुछ बता देती है. लेकिन लड़का काजल से शादी करना चाहता है. इसलिए लड़का काजल के माता-पिता से शादी की बात करने वाला होता है.
अगले दिन लड़का काजल के घर जाता है और काजल के माता-पिता से अपनी और काजल की शादी के बारे में बात करता है. लेकिन काजल के माता-पिता उस लड़के को शादी करने से मना कर देते है. और लड़के को भला-बुरा कहकर भगा देते है.
यह सुनकर काजल अपने माता-पिता से काफी नाराज हो जाती है. और घुस्से में काजल अपने माता-पिता को लड़के के साथ भाग जाने तथा शादी करने की धमकी देती है.
लेकिन लड़का बहुत समझदार होता है. क्योंकि वह अपने माता-पिता तथा काजल के माता-पिता को दु:खी नहीं करना चाहता है. इसलिए लड़के को भाग कर शादी करना पसंद नहीं होता है.
इसलिए तो लड़का अपने प्यार की कुर्बानी देखकर काजल को अपने माता-पिता की पसंद से शादी करने के लिए कहता है. यह सुनकर काजल बहुत रोती है. क्योंकि काजल उस लड़के से बहुत प्यार करती थी. लेकिन काजल के माता-पिता काजल की शादी उस लड़के से करना पसंद नहीं करते थे. इसलिए उन्होंने काजल के लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी.
और एक दिन काजल के लिए एक रिश्ता भी आता है. और वह लड़का काफी आमिर होता है. लेकिन उस लड़के की पहले ही शादी हो चुकी होती है. लेकिन वह अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर दोबारा शादी करना चाहता है. यह बात काजल के माता-पिता अच्छी तरह से जानते थे. फिर भी काजल के माता-पिता लड़का बहुत अमीर है, इसलिए उस लड़के से काजल की शादी करना चाहते थे.
काजल के माता-पिता भली भांति जानते थे कि लड़के को शराब पीने की आदत है. और शराब की वजह से वह अपनी पहली पत्नी की पिटाई कर रहा था. जिसके चलते उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया. यह सब जानते हुए भी काजल के माता-पिता उस लड़के से काजल की शादी करवाते है.
काजल मजबूरी में अपने माता-पिता के कहने पर लड़के से शादी कर लेती है. लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद जब लड़का फिर से शराब पीकर घर लौटता है, तो वही हरकत काजल के साथ भी करता है. मतलब की काजल को मारपीट करता है.
अगले दिन भी लड़का शराब पीकर घर लौटता है. और कुछ कहासुनी के बाद वह काजल को खूब पीटता है. और काजल बहुत रोने लगती है. अगली दिन सुबह काजल यहां अपने माता-पिता के पास लौट आती है. और अपने माता-पिता को पूरी सच्चाई बताती है.
यह सुनकर काजल के माता-पिता चौंक जाते हैं. लेकिन काजल के पिता की तबीयत काफी खराब हो जाती है. और अधिक तबीयत ख़राब होने तथा समय पर दवा न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है.
पिता की मौत के बाद काजल की मां तथा उसके भाई को बहुत ही बड़ा झटका लगाता है. क्योंकि परिवार का कोई मुख्य सदस्य खुद से बहुत दूर चला जाता है, तो उसका दर्द क्या होता है? यह आप बखूबी जानते हैं. और कुछ दिनों के बाद काजल अपने पति से डाइवोर्स (Divorce) ले लेती है. और अपनी मां तथा अपने भाई के साथ खुशी से रहती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में मैंने एक सच्ची कहानी पेश की है. क्योंकि इस लेख में एक सच्ची घटना पर आधारित एक रियल लड़की की कहानी (True Story of a Real Girl) बताई गई है.
मुझे उम्मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी. अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो, तो इस कहानी को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply