URL Full Form | What is URL? Its types | यूआरएल Full Form in Hindi – इस लेख में, यूआरएल का फुल फॉर्म तथा URL क्या है? के बारे में जानेंगे.
दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है. अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि यूआरएल का फुल फॉर्म क्या होता है या यूआरएल क्या होता है?
अगर आप URL Full Form तथा URL क्या है? इसके बारे में नहीं जानते हैं और जानने के लिए जानकारी खोज रहे हैं, तो आपको और कई जाने की आवश्यकता नहीं है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि URL Full Form क्या है और URL क्या है? साथ ही हम आपको इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है, इससे संबंधित सभी जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, यदि आप URL की फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
यूआरएल का फुल फॉर्म (URL Full Form in Hindi & English)
URL full form की बात करें तो यूआरएल का फुल फॉर्म “Uniform Resource Locator” जिसे हिंदी में “यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर” कहते है.
URL एक संसाधन Address है जो Internet पर एक विशिष्ट वेबपेज या फ़ाइल हो सकता है. क्योंकि जब भी URL को http के साथ प्रयोग किया जाता है तो इसे वेब एड्रेस के रूप में जाना जाता है. यानी यूआरएल एक विशिष्ट कैरेक्टर स्ट्रिंग है जिसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) के डेटा तक पहुंचने के लिए किया जाता है.
URL Full Form in English – Uniform Resource Locator होता है.
- U – Uniform
- R – Resource
- L – Locator
यूआरएल Full Form in Hindi – यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) होता है.
- यू – यूनिफ़ॉर्म
- आर – रिसोर्स
- एल – लोकेटर
यूआरएल क्या है? (What is URL)
यूआरएल यानी Uniform Resource Locator है. URL एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि हर वेबसाइट का एक अलग यूआरएल होता है. यानी कहने का मतलब है कि आप इंटरनेट पर जो कुछ भी विजिट करते हैं वह उस वेब पेज का एक अलग URL होता है. इसलिए यूआरएल को इस तरह से बनाया गया है कि इसकी सहायता से आप Internet के किसी भी Web Page पर जा सकते हैं.
URL एक स्वरूपित टेक्स्ट स्ट्रिंग (formatted text string) है जिसका उपयोग वेब ब्राउज़र, ईमेल क्लाइंट या किसी अन्य सॉफ़्टवेयर में नेटवर्क संसाधन खोजने के लिए किया जाता है. नेटवर्क संसाधन वेब पेज, टेक्स्ट दस्तावेज़, ग्राफिक्स या प्रोग्राम जैसी कोई भी फाइल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि URL की खोज टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने 1994 में की थी और उन्होनें ही इस टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने लाया. पहली बार उन्होंने इस विचार को सबके सामने लाया कि एक ऐसा संगठन जो सभी वेब पेजों को अद्वितीय स्थान प्रदान करता है.
URL का मतलब (Meaning of URL in Hindi)
Meaning of URL Uniform Resource Locator होता है, जिसे हिंदी में “सम स्रोत निर्धारक” कहते है. जिसका उपयोग इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है.
यूआरएल को केवल गूगल क्रोम, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, ओपेरा मिनी, यूसी ब्राउज़र, इंटरनेट एक्सप्लोररGoogle Chrome, Mozilla Firefox, Opera Mini, UC Browser, Internet Explorer आदि के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.
यूआरएल के प्रकार (URL Type)
आपको बता दें कि URL कई तरह के होते हैं और उनके लिए कई अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. मैंने यहां कुछ मुख्य प्रकारों का उल्लेख किया है. जो निम्नलिखित है.
1. Messy
ये URL स्थिर नहीं हैं क्योंकि ये URL कंप्यूटर द्वारा बनाए गए हैं. इसे आसानी से समझने के लिए आप इस URL https://www.exapmle.com/thegreatinfo636727728 पर जा सकते हैं. क्योंकि एक ही डोमेन नाम के लिए हजारों वेब पेज बनाए जाते हैं.
2. Static
Static URL ये किसी भी डायनामिक URL के ठीक विपरीत हैं. यह यूआरएल वेबपेज की HTML coding के साथ पूरी तरह से हार्ड वायर्ड है। यह URL कभी नहीं बदलता, चाहे उपयोगकर्ता कुछ भी अनुरोध कर रहा हो.
3. Dynamic
ये Dynamic URLभी उसी जगह से निकले हैं जहां से Messy URL आए थे। ये URL एक डेटाबेस क्वेरी का अंतिम परिणाम है जो किसी भी क्वेरी के परिणाम में सामग्री आउटपुट प्रदान करता है. हालांकि ये Messy URL की तरह दिखते हैं जिनमें ?,&,%,+,=,$ जैसे अक्षर दिखाई देते हैं. मुख्य रूप से उपभोक्ता द्वारा इसका उपयोग की जाने वाली वेबसाइटों में उपयोग किए जाते हैं.
आसान शब्दों में कहें तो आप किसी वेबसाइट पर कुछ इनपुट देते हैं यानी आप अपनी जानकारी भरते हैं तो बदले में आपको कुछ आउटपुट मिलता है. तो उस आउटपुट पेज के यूआरएल को dynamic URL कहा जाता है, जो उस वेबसाइट के हर यूजर के लिए अलग होता है.
यूआरएल कैसे काम करता है? (How does URL Work)
इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइटों का एक IP address होता है. जैसे हमारे मोबाइल का IP-address होता है. जिसे हम Internet प्रोटोकॉल के नाम से भी जानते हैं. यह IP नंबरों की एक श्रंखला है जो कुछ इस तरह दिखती है 69.172.244.11
जब आप किसी वेब ब्राउजर गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, मोज़िला इत्यादि. में किसी वेबसाइट पर जाने के लिए उस वेबसाइट का यूआरएल टाइप करते हैं, तो ब्राउजर उस टाइप किए गए यूआरएल को DNS में बदल देता है और आपको उस वेबसाइट पर ले जाता है.
इसके अलावा हम आपको बता दें कि हमारे लिए कितना मुश्किल होता अगर हमें वेबसाइटों को उनके आईपी एड्रेस से याद रखना होता. और इंटरनेट की जरूरतें शायद उतनी नहीं हैं जितनी आज इस दुनिया में हैं.
आपको बता दें कि सभी वेबसाइटों के स्टैटिक यूआरएल नहीं होते हैं. क्योंकि कुछ समय-समय पर बदलते रहते हैं, जिससे उन तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम ऐसे URL का उपयोग करते हैं जो हमेशा एक जैसे होते हैं और जिन्हें याद रखना आसान होता है.
URL FAQs
Question – URL का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – यूआरएल का फुल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है, जिसे हिंदी में “यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर” कहते है.
Question – यूआरएल किस प्रकार दिखाई पड़ता है?
Answer – सामान्य रूप में, एक यूआरएल http:// या फिर https:// से शुरू होता है, उसके बाद www से होता है और फिर वेबसाइट के नाम का उपयोग किया जाता है.
Question – यूआरएल का क्या मतलब है?
Answer – Meaning of URL Uniform Resource Locator होता है, जिसे हिंदी में “सम स्रोत निर्धारक” कहते है. जिसका उपयोग इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है.
Question – URL की खोज कब हुई थी?
Answer – यूआरएल की खोज 1994 में हुई थी.
Question – URL की खोज किसने की थी?
Answer – यूआरएल की खोज टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने की थी.
Question – URL के मुख्य तीन भाग कौन से हैं?
Answer – यूआरएल के 3 मुख्य भाग Http प्रोटोकॉल, डोमेन नाम और संसाधन हैं.
Question – URL किस बार में प्रदर्शित होता है?
Answer – यूआरएल किसी भी वेब ब्राउज़र (Web Browser) के सर्च बार (Search Bar) में दिखाई देता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में URL Full Form | यूआरएल क्या है? इसके प्रकार | URL Full Form in Hindi से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- यूआरएल का फुल फॉर्म
- URL Full Form in English
- यूआरएल Full Form in Hindi
- यूआरएल क्या है?
- URL का मतलब
- यूआरएल के प्रकार
- यूआरएल कैसे काम करता है?
- URL FAQs
इस लेख में मैंने URL Full Form | यूआरएल क्या है? इसके प्रकार | URL Full Form in Hindi से संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी URL Full Form जानने में मद्दगार लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ शेयर जरूर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- Computer फुल फॉर्म
- WIFI फुल फॉर्म
- Virus का फुल फॉर्म
- BIOS का फुल फॉर्म
- Internet क्या है?
- World Wide Web क्या है?
Leave a Reply