वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं? जानिए जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर हिंदी में
1. रात्रि बेला के आते ही, भरते खूब उड़ान, जलते-बुझते दीप सरीखे, बारिश के हम मेहमान बताओ क्या है हम?
जवाब : जुगनू
2. सात रंगों वाला मैं, आसमान में आता हूँ, बच्चों को मैं भाता हूँ?
जवाब : इन्द्रधनुष
3. नीली गर्दन, सर पर ताज, सब पक्षियों का सरताज?
जवाब : नीलकंठ
4. विश्व की दूध की रानी किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है?
जवाब : सानेन
5. जीवन बिमा को राष्ट्रीय कब किया गया?
जवाब : सन 1956
यह भी पढ़े : एक मां के दो बेटे, दोनों है महान एक ठंडा दूसरा गर्म, बताओं क्या है नाम?
6. भारत मे सबसे पहले रेलगाड़ी कब चली थी?
जवाब : 16 अप्रैल 1853 में
7. मनुष्य के जीवन काल में कितने दात दो बार विकसित होते है?
जवाब : 20 दात मनुष्य के जीवन काल में दो बार विकसित होते है.
8. किस वर्ष मानव ने पहली बार चंद्र पर कदम रखा था?
जवाब : सन 1969 में मानव ने पहली बार चंद्र पर कदम रखा था
9. चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
जवाब : असम के उत्तर दिशा में चीन स्थित है.
10. बताइए, वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं?
जवाब : मतदान है, जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान कहाँ और कब खुली थी?
- ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
- कितने प्रतिशत मर्द अपने प्यार का इजहार सबसे पहले करते है?
- लोग सर्दियों में आलू के पराठे क्यों खाते हैं?
Leave a Reply