Trick Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान दिमाग का दही कर देने वाला प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं 10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: आखिर वह कौन सा फूल है जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सा फूल है जो 36 साल में एक बार खिलता है?
- Location :- India
दिमाग का दही कर देने वाले Interesting GK Questions
1 . ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब : मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला रैफलेसिया फूल है.
2. हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती?
जवाब : नाइट्रोजन और ऑक्सीजन मूल रूप से हवा में मौजूद होते हैं, ये पारदर्शी गैसें होती हैं और जब प्रकाश की किरणें इन पर पड़ती हैं तो ये परावर्तित नहीं होती हैं, जिससे हवा हमें दिखाई नहीं देती है.
3. संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
जवाब : गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला विशाल कछुआ दुनिया का सबसे बड़ा कछुआ है.
4. मामा भाचा मंदिर किस राज्य में स्थित है?
जवाब : छत्तीसगढ़ राज्य में
5. कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब : कैनो क्रिस्टल, जो कोलंबिया में बहती है। इस नदी की खासियत यह है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती है.
6. मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब : पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे तत्व होते हैं जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक मच्छरों में रंगों को देखने और पहचानने की भी क्षमता होती है। वे लाल, नीला, बैंगनी और काला जैसे रंगों को आसानी से पहचान सकते हैं.
7. वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.
8. वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब : तितली
9. दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब : मधु मक्खी (मधुमक्खी की दो बड़ी आंखें और बीच में माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और छह पैर और दो पंख होते हैं)
10. आखिर वह कौन सा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है?
जवाब : नागपुष्प – Nagpushpa है, जो 36 साल में एक बार खिलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
- आँखे है, पर देख नहीं सकती, पैर है, पर चल नही सकती, मुहं है, पर बोल सकती नहीं?
- ऐसा कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग रहते है?
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था?
Leave a Reply