वह कौन सी गैस है जो व्यक्ति को 15 मिनट से कम समय में मार सकती है? जानिए जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, वह कौन सी गैस है जो व्यक्ति को 15 मिनट से कम समय में मार सकती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक सवालों के जवाब हिंदी में
1. बताइए, लव मैरेज (Love Marriage) की शुरुआत कब से हुई?
जवाब : लगभग 18वी सदी से Love Marriage की शुरुआत हुई.
2. इंटरनेट पर पहले LOL का मतलब क्या होता था?
जवाब : लोटस ऑफ़ लव (Lotus of Love) होता था.
3. दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान कहाँ और कब खुली थी?
जवाब : दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान इटली के नेपल्स शहर में 1830 में खुली थी.
4. ऐसे शब्द जो सीधे या उल्टे दोनो तरफ से एक ही अर्थ निकालते हैं क्या कहलाते हैं?
जवाब : पैलीड्रोम
5. ट्रैफिक सिगनल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
जवाब : रेल्वे ने
यह भी पढ़े : Grand Old Man of India के नाम से किसे जाना जाता है?
6. गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की पुस्तक क्या है?
जवाब : यह एक ऐसी पुस्तक है जो सबसे ज्यादा बिकती है इस में साल के सभीकिर्तीमानों को दर्ज किया जाता है.
7. दुनिया में सबसे ज्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है
जवाब : अफ्रीका के कागो में, इस जगह पर साल भर बादल छाए रहते है.
8. कमिस्ट्री का जनक किसे कहा जाता है?
जवाब : जबीर इब्न हय्यन
9. भारत का नाम इंडिया कैसे पडा?
जवाब : प्राचीन काल में भारत को सिंधु नदी के पास के इलाके के रूप में पहचानते थे वे सिंधु को इंडस नाम से पुकारते थे इसी शब्द से इंडिया नाम अस्तित्व में आया.
10. वह कौन सी गैस है जो व्यक्ति को 15 मिनट से कम समय में मार सकती है?
जवाब : कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है जो व्यक्ति को 15 मिनट से कम समय में मार सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर Vah Kaun Si Gas Hai Jo Vyakti Ko 15 minutes Se Kam Samay Me Maar Sakti Hai? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है? जानिए इसका जवाब
- उगते सूर्य की किरण में कौन-कौन से रंग पाए जाते है?
- ऐसा कौन सा पेड़ है जो 24 घंटे में 3 फीट तक भी बढ़ सकता है?
- वह कौन सा देश है जहाँ सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है?
Leave a Reply