वह कौन सी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है?
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके रोचक महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. चावल के उत्पादन के साक्ष्य किस सैंधव पुरास्थल से प्राप्त हुए हैं?
जवाब : रंगपुर एवं लोथल
2. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ किसके द्वारा स्थापित किए गए थे?
जवाब : आदि शंकराचार्य द्वारा
3. ऋग्वेद के दूसरे मण्डल से लेकर सातवें मण्डल तक को क्या कहा गया है?
जवाब : वंशमण्डल
4. किस सैंधव पुरा स्थल से फर्श के निमित्त अलंकृत ईंटों का प्रयोग किया गया था?
जवाब : कालीबंगा
5. पाली ग्रंथों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है?
जवाब : भोजक
6. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
जवाब : वैशाली में
7. ‘शूद्र’ का सर्वप्रथम उल्लेख ऋग्वेद के किस मण्डल में मिलता है?
जवाब : दशम मण्डल
8. किसके शासन काल में तम्बाकू की खेती शुरू हुई थी?
जवाब : जहाँगीर
9. सिकन्दर और पोरस के बीच किस नदी पर युद्ध हुआ था?
जवाब : झेलम नदी पर
10. वह कौनसी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है?
जवाब : बद्रीनाथ में मौजूद वसुधारा झरने की पवित्र जल की धारा पापियों के पाप हरती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक बद्रीनाथ में स्थित वसुधारा झरने में स्नान मात्र से पापियों के पाप कम हो जाते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौनसी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बैल और हल की सहायता से कृषि कार्य की शुरूआत किस काल में हुई?
- महाभारत में वर्णित आठ प्रकार के विवाह कौन-कौन से हैं?
- गीता में कुल कितने अध्याय और श्लोक है?
- कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया?
Leave a Reply