वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है? जाने इस सवाल का जवाब
Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिलचस्प जीके प्रश्न उत्तर
1. भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब : अग्नि-5
2. इनमें से किस औपनिवेशिक शक्ति ने 18 अक्टूबर 1868 में निकोबार द्वीप के अधिकारों को अंग्रेजों को बेचकर अपनी भागीदारी खत्म कर ली थी?
जवाब : डेनमार्क
3. सूरत में उतरने वाली ब्रिटिश की पहली व्यवसायिक शिप ‘हेक्टर’ को कौन कमांड कर रहा था?
जवाब : विलियम हॉकिंस
4. सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब : वेटिकन सिटी
5. रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब : W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.
6. किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब : मंगल ग्रह
7. दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब : परमाणु जो दुनिया का खतरनाक हथियार है.
8. ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : कॉकरोच है वो जिव जिसका सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है.
9. दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं?
जवाब : रूस के पास
10. बताइए, वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, स्ट्रॉबेरी
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
- किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
Leave a Reply