GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है.
वह कौन सा देश है जहां पर पेड़ों का कोई नामोनिशान नही है? जानिए इस रोचक सवाल का जवाब
Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौनसा देश है, जहां पर पेड़ों का नामोनिशान नही है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिलचस्प इंटेलिजेंस जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
1. चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब : नाइट्रोजन गैस, जिसे भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं जबकि ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे.
2. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब : पैरामीशियम
3. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
जवाब : 1945 में.
4. मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया?
जवाब : मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण ही भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया.
5. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?
जवाब : निकेल.
यह भी पढ़े : चाँद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कौनसा है?
6. Parle-G के पैकेट पर G का मतलब क्या होता है?
जवाब : पार्ले जी बिस्कुट में G के मलतब कई रहे हैं. जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कहा जाता था जिसका मतलब था ग्लूकोज, बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लगा.
7. Calculator को हिंदी में क्या बोलते है?
जवाब : कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है. कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है. इसलिए इसका अब भी कोई हिंदी नाम नहीं लेता.
8. दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?
जवाब : दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हैं. यह पेड़ The Great Banyan Tree के नाम से मशहूर है. बता दें कि ये विशालकाय बरगद का पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है.
9. दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?
जवाब : अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था.
10. वह कौन सा देश है जहाँ पेड़ों का नामोनिशान नहीं हैं?
जवाब : वो देश है कतर (Qatar), और ग्रीनलैंड जहाँ पेड़ों का नामोनिशान नहीं हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा देश है (Vah Koun sa Desh), जहां पर पेड़ों का नामोनिशान नही है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
- तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली, बताओ क्या है?
- ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस खेले जाते हैं
Leave a Reply