वह क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है: जाने इस अजब-गजब सवाल का जवाब
Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले बुद्धिमानी जीके सवाल
1. स्वाद में खट्टा, दिखने में गोल, रंग मेरा हरा-पीला, जरा बताओ तो मेरा नाम क्या कहलाता है?
जवाब : नीबू
2. एक आदमी जो बारिश में बिना छाता या टोपी के बाहर था, उसके सिर का एक भी बाल गीला नहीं हुआ। क्यों?
जवाब : क्योंकी वह गंजा था.
3. एक मुर्गा पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके छत पर बैठता है, तो अंडा किस दिशा में गिरेगा?
जवाब : मुर्गा अंडा नही देता
4. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा-सीधा एक समान, अंत कटे तो कम हो जाऊं, मध्य कटे तो कल हो जाऊं, बताओ मैं क्या कहलाऊं?
जवाब : कमल
5. ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़कें है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?
जवाब : नक्शा
यह भी पढ़े : ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं तो वापस 101 लोग आते हैं?
6. ऐसा कौन सा जानवर है जो चलता है तो कूदता है और खड़ा होता है तो बैठ जाता है?
जवाब : कंगारू
7. एक मंजिला घर है जिसमें सब कुछ लाल है। लाल दीवारें, लाल दरवाजे, लाल फर्नीचर, बताओ उसकी सीढ़ियाँ किस रंग की हैं?
जवाब : कोई नहीं है. क्योंकि यह एक मंजिला घर है।
8. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी से बनी होती है लेकिन पानी में डालने पर वह मर जाती है?
जवाब : बर्फ
9. तीन पैरों वाला मैं, हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम,
कभी न करूँ मैं आराम, बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब : घड़ी
10. वह क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है. “कल”
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?
- शरीर का वह कौन सा अंग है जो डर से कमजोर होता है
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है?
- मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ बच्चे को खाए, बताओं क्या?
Leave a Reply