GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है.
वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
बुद्धि को बढ़ा देने वाले अजब-गजब सवाल जवाब
1. समजो, भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली?
जवाब : पेन्सिल
2. वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं?
जवाब : वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं.
3. कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
जवाब : पठानकोट
4. दो इंच का मनीराम, दो गज की पूंछ, जहां चले मनीराम, वहां चले पूंछ?
जवाब : सुई धागा
5. अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी?
जवाब : मोमबत्ती
यह भी पढ़े : कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
6. वह क्या है जो अब्बा कहने से मिलते हैं पर दादा कहने से नहीं मिलते?
जवाब : होंठ
7. चार अक्षर का मेरा नाम, मैं आती हूं सबके काम। उत्सव, शादी या हो त्योहार, सब में है मेरा काम?
जवाब : कलेंडर
8. ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
जवाब : डांट-फटकार
9. आदमी के शरीर की ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जगह बदलते ही उसका नाम भी बदल जाता है?
जवाब : शरीर के बाल
10. वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, भविष्य (Future)
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता (Vah Kya Hai Jo Hamesha Aapke Samne Hota Hai Lekin Dekha Nhi Ja Sakta Hai), इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं शहर है घर नहीं?
- तीन पैरों वाला मैं हरपल चलता जाता हूँ 24 घंटे करता काम कभी न करूँ मैं आराम
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?
- शरीर का वह कौन सा अंग है जो डर से कमजोर होता है
Leave a Reply