Interesting GK Quiz: जब भी नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसी कौन-सी चीज सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही साथ उठ जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही साथ उठ जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही साथ उठ जाती है?
- Location :- India
1. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है?
जवाब : 4 वर्ष
2. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं?
जवाब : 5
3. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है?
जवाब : माइकल फेल्प्स
4. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे?
जवाब : टोकियो (जापान)
5. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब : लुसान (स्विट्जरलैंड)
6. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए?
जवाब : लन्दन
7. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई?
जवाब : एथेंस (यूनान) में 1896 में
8. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है?
जवाब : हाकी
9. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था?
जवाब : 1980 मास्को में
10. ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही वह भी उठ जाती है?
जवाब : आँखों के पलकें ही है, जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही वह भी उठ जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन-सी चीज सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही साथ उठ जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को दूर भगाने के लिए कौन सी दवा है?
- आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
Leave a Reply