Village Development Officer Kaise Bane | VDO Officer Banne Ke Liye Kya Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दे की VDO को गाँव में ग्राम सेवक या ग्राम अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं. VDO अधिकारी क्या है? VDO Officer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता और आयु सिमा होनी चाहिए? साथ ही VDO Officer बनने के लिए परीक्षा प्रक्रिया (Exam process) तथा उनके कार्य क्या होते है. साथ ही उनका वेतन (Salary) कितना होता है. इससे जुड़ी सभी जानकारियों से परिचित कराने जा रहा है.
अगर आप भी ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, या फिर ग्राम विकास अधिकारी बनने की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पढ़े-
सरकारी नौकरी की बात करें, तो अधिकांश युवा सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं. और उसे पाने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं. इसका कारण यह है कि वे मेहनत नहीं करते हैं. और वे इस नौकरी से अनजान होते हैं. इसलिए वे सफल नहीं हो पाते हैं.
यदि आप भी VDO Officer बनने का सपना देख रहे हैं और आप उस सपने को पूरा करना चाहते हैं, या सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी लेनी चाहिए. और साथ ही इसके लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना चाहिए. तभी आप अपने सपने को पूरा करने में सफल हो पाएंगे.
तो दोस्तों चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, ग्राम विकास अधिकारी क्या है? VDO Officer Kaise Bane इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? आदि के बारे में जानते है, तो बने रहिये इस लेख के साथ –
VDO का फुल फॉर्म
- VDO Full Form English – Village Development Officer
- वीडीओ का फुल फॉर्म हिंदी – ग्राम विकास अधिकारी
- V – Village
- D – Development
- O – Officer
- वी – गांव
- डी – विकास
- ओ – अधिकारी
VDO अधिकारी क्या है? (What is Village Development Officer In Hindi)
यदि हम ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) की बात करें, तो ग्राम विकास अधिकारी विकास मंत्रालय का एक कर्मचारी है. जो गाँव के सरपंच के साथ मिलकर गाँव के विकास के लिए काम करते है और योजनाओं को ग्राम पंचायत में लोंगो के लाभ हेतु लागू कराते है. जिसे हम ग्राम विकास अधिकारी या (Village Development Officer) या इसे शॉर्ट में VDO कहते है. इसके अलावा इन्हें सचिव या ग्राम सेवक भी कहते है.
ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी का पद बड़ा होता है. इसलिए उनके पास गाँव के प्रति कई ज़िम्मेदारियाँ होती हैं. और उन्हें गाँव के लाभ हेतु कई सफल कार्य करने होते है. इसलिए गाँव के विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त करती है.
VDO अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ गाँव के लोगों के लाभ के लिए ग्राम पंचायत में कई योजनाओं को लागू कराते है. जैसे पेंशन, खेती की योजनाओं के साथ-साथ कई अन्य योजनाएं भी लागू करवाते है.
इसलिए ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पास सभी सरकारी योजनाओं का लेखा-जोखा होता है. और इसके अलावा ग्राम पंचायत का कोई भी काम या गाँव के लोगों के दस्तावेजों से संबंधित कार्य बिना ग्राम विकास अधिकारी के पूरे नहीं किये जा सकते.
तो आइए आगे ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? जानते हैं विस्तार से.
ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता (Qualification for VDO)
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- इसके अलावा उम्मीदवार के पास कक्षा 12 वीं में कम से कम 60% प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) बनने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर कोर्स में CCC डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
ग्राम विकास अधिकारी बनने हेतु आयु सीमा (Age limit for Becoming a Village Development Officer)
- VDO अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- यदि आप ओबीसी या एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं, तो आपको नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है. जैसे की OBC Category 3 years और SC / ST Category 5 years
ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? (VDO Officer Kaise Bane Details in Hindi)
यदि आप ग्राम विकास अधिकारी या (Village Development Officer) बनना चाहते है, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. उसके बाद आपको किसी अच्छे कंप्यूटर संस्थान से कंप्यूटर CCC कोर्स करना होगा. क्योंकि अधिकारी बनने के लिए कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य है.
अगर आप कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वीडीओ अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको अधिकारी बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
क्योंकि VDO अधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है. जिसे तीन चरणों में विभाजित गया है. और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना इतना सरल नहीं है.
यदि आप लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, शारीरिक परीक्षण जैसे तीन चरणों में विभाजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. साथ ही फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
क्योंकि आपको उन चीजों को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत के साथ शारीरिक परीक्षा की तैयारी करनी होगी. ताकि आप फिजिकल टेस्ट पास कर सकें. यदि आप दिए गए तीनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करते हैं. तो आप ग्राम विकास अधिकारी के लिए नियुक्त होते हैं.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और VDO अधिकारी बनने के लिए परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानते हैं. जिसके बारे में नीचे बताने जा रहे है.
VDO अधिकारी के लिए परीक्षा प्रोसेस (Examination Process for VDO Officer)
यदि आप ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) बनना चाहते हैं, तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीन चरण की विभाजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. जो इस प्रकार है –
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
- शारीरिक टेस्ट
लिखित परीक्षा (Written Exam)
ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) बनने के लिए आपको पहले चरण की लिखित परीक्षा देनी होती है. और इस लिखित परीक्षा में आपसे हिंदी लेखन क्षमता (Hindi writing ability) 30 अंको के प्रश्न, और सामान्य क्षमता (General aptitude) के 20 अंको के प्रश्न, और सामान्य जागरूकता (general awareness) के 30 अंको के प्रश्न होते है. और साथ ही इस परीक्षा के लिए आपको 1.30 घंटे का समय दिया जाता है.
साक्षात्कार (Interview)
जैसे ही आप ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करते है, तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपसे जनरल नॉलेज और नौकरी से रिलेटेड कई असंख्य प्रश्न पूछे जाते हैं. जो 20 अंको के होते है. यदि आप साक्षात्कार पास कर लेते है, तो आपको आगे की शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
शारीरिक टेस्ट (Physical Test)
जैसे ही आप ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) के लिए साक्षात्कार उत्तीर्ण करते है. आपको शारीरिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपको व्यायाम, दौड़, साइकिल दौड़, लंबी कूद, पैदल चलना आदि. का शारीरिक टेस्ट लिया जाता है. यदि आप अंतिम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होते है, तो आप VDO के पद के लिए चुन लिए जाते है.
VDO Syllabus
- सामान्य हिंदी (General Hindi)
- जनरल बुद्धि (General Intelligence)
- सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
ग्राम विकास अधिकारी के कार्य (Work of Village Development Officer)
* VDO officer का काम गांव के सरपंच के साथ मिलकर गांव की देखरेख करना और लोगों के लिए योजनाओं को लागू करना है.
* गाँव में सड़क व्यवस्था और बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करना.
* ग्राम की शिक्षा प्रणाली की देखभाल करना.
* मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को पंजीकृत करना.
* गाँव की स्वच्छता का प्रबंधन करना.
* कृषि उद्योग और वाणिज्य के विकास हेतु गाँव की सहायता करना.
* ग्रामीण की वार्षिक योजनाओं और कार्यक्रमों को सही ढंग से चलाना.
* ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का काम गांव की समस्याओं को जिला परिषद के समक्ष प्रस्तुत करना. ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.
* इनके अलावा कई अन्य कार्य भी ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) को अपनी जिम्मेदारियों के साथ पुरे करने होते हैं.
VDO अधिकारी वेतन (VDO Officer Salary)
यदि हम ग्राम विकास अधिकारी के वेतन के बारे में बात करे, तो उनका वेतन लगभग 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रति माह तक होता है. इसके अलावा उन्हें ग्रेड पे भी दिया जाता है. क्योंकि कोई भी अधिकारी एक अच्छा वेतन चाहता है, ताकि वह अपना जीवन खुशहाल तरीके से जी सके.
VDO /ग्राम विकास अधिकारी FAQs
Question – VDO का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – वी डी ओ का फुल फॉर्म Village Development Officer होता है.
Question – ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स में CCC डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
Question – ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
Answer – VDO अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही इसमें OBC/ SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों की नियमानुसार कुछ वर्ष की छुट दी गई है.
Question – VDO का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – वी डी ओ का हिंदी पूर्ण रूप “ग्राम विकास अधिकारी या फिर ग्राम सेवक” भी होता है.
Question – वीडीओ अधिकारी के लिए परीक्षा कौन आयोजित करता है?
Answer – VDO अधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) द्वारा किया जाता है.
Question – ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति कैसे होती है?
Answer – Village Development Officer की नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में विभाजित परीक्षा के माध्यम होती है. जिसमे लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, शारीरिक परीक्षण जैसे तीन चरण शामिल है. जो उम्मीदवार इन तीन चरणों में विभाजित परीक्षा को पास करता है उस उम्मीदवार की नियुक्ति ग्राम विकास अधिकारी के लिए की जाती है.
Question – ग्राम विकास अधिकारी का वेतन कितना होता है?
Answer – Village Development Officer का वेतन लगभग 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रतिमाह होता है. साथ ही उन्हें ग्रेड पे भी दिया जाता है.
Question – ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस क्या है?
Answer – VDO के लिए सिलेबस कुछ इस प्रकार है – सामान्य हिंदी, जनरल बुद्धि , सामान्य ज्ञान आदि.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में VDO Officer क्या है? VDO Officer Kaise Bane | Village Development Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- VDO अधिकारी क्या है?
- ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता
- Village Development Officer के लिए आयु सीमा
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने?
- Village Development Officer के लिए परीक्षा प्रक्रिया
- VDO अधिकारी के सिलेबस
- Village Development Officer के कार्य
- VDO अधिकारी का वेतन
- VDO /ग्राम विकास अधिकारी FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने VDO Officer Kya Hai | Village Development Officer Kaise Bane | VDO Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी VDO Officer बनने के लिए उपयोगी लगती हैं, तो इस लेख को अधिक से अधिक अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके साझा करें. ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी से अवगत हो सके. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply