Vehicle Insurance Agent Kaise Bane? वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए क्या करें? (What to do to become an Vehicle Insurance Agent?) वाहन बीमा एजेंट कैसे बने? (How to become an Vehicle Insurance Agent? In Hindi) – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में वाहन इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है.
जैसे वाहन बीमा एजेंट कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा (Age limit) होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए क्या दस्तावेज (Document) होते हैं. इसके अलावा उनके कार्य (Work) तथा फायदे (Advantages) क्या हैं? साथ ही उनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
यदि आप भी वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) बनने की सोच रहे है, या वाहन इंश्योरेंस एजेंट बनकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए ही लिखा जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पढ़ें-
दोस्तों अगर आज के समय की बात करें, तो हर किसी के घर में कोई न कोई वाहन जरूर होता है. चाहे वह दुपहिया हो या चौपहिया वाहन, सबके घर में कोई न कोई वाहन होता ही है.
साथ ही हमारा भारत देश, प्रगति का देश बन गया है, इसलिए लोग साइकिल से दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों को चलाना शुरू कर दिए हैं. इसलिए हमारा भारत देश बहुत तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है.
इसलिए हमारे देश में टू व्हीलर या फोर व्हीलर की काफी अधिक डिमांड है. और हम आपको वाहन बीमा से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. क्योंकि मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के अनुसार बिना बीमा के सार्वजनिक स्थानों पर मोटर वाहन चलाना अपराध है.
यदि आपने भी अपने वाहनों का बीमा कराया है, तो आपके वाहन में किसी भी प्रकार की दुर्घटना वित्तीय नुकसान को कवर करती है, अर्थात दुर्घटना में जो कुछ भी होता है. उसकी नुकसान भरपाई बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है.
तो दोस्तों चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, वाहन बीमा एजेंट (Vehicles Insurance Agent) कैसे बनते हैं? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है. हिंदी में
वाहन बीमा एजेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Vehicle Insurance Agent)
यदि आप वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) बनना चाहते हैं, तो आपको वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए अधिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, बस इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं तथा 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
आयु सीमा (Age limit)
अगर आप वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. साथ ही अगर आप सभी योग्यताएं पूरी करते हैं, तो आप वाहन बीमा एजेंट बन सकते हैं.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एजेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Agent)
यदि आप वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) बनना चाहते है, तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- एजेंट का आवेदन पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- योग्यता प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
- प्रायोजन फार्म
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- तीन स्टाम्प के आकार की तस्वीरें
- ईमेल पता
- मोबाइल नंबर
वाहन बीमा एजेंट कैसे बने? (How to become an Vehicle Insurance Agent? In Hindi)
अगर आप किसी बीमा कंपनी में वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं तथा 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी. और साथ ही सभी बीमा कंपनियों के बीमा एजेंट बनने की प्रक्रिया समान होती है. यदि आप उनके द्वारा बताई गई बातों का पालन करते हैं, तो आप आसानी से वाहन बीमा एजेंट बन सकते हैं.
तो आइए जानते हैं, वाहन बीमा एजेंट बनने की प्रक्रिया के बारे में जो निम्नलिखित है.
यदि आप वाहन बीमा एजेंट बनना चाहते हैं, तो आपको IRDAI द्वारा अनुमोदित सामान्य बीमा कंपनी चुननी होगी. क्योंकि अपने देश में कई बीमा कंपनियां उपलब्ध है. इसलिए आप किस कंपनी की पॉलिसी बेचना चाहते हैं. आपको उस कंपनी को चुनना होगा. साथ ही आपको उस क्षेत्र का चुनाव करना है, जहां आप अधिक बीमा पॉलिसियां बेच सकते हैं.
बीमा कंपनी चुनने के पश्चात आपको उस कंपनी में जाना होगा. और आपको उस कंपनी के मैनेजर से बात करनी होगी कि आप कंपनी का बीमा एजेंट बनना चाहते हैं.
उसके पश्चात कंपनी के सेल्स मैनेजर आपसे कुछ सवाल पूछेंगे और जानना चाहेंगे कि आप बीमा कंपनी के एजेंट बनने के योग्य हैं अथवा नहीं, उनके सवाल बहुत सामान्य होते हैं. जैसे की आप एजेंट क्यों बनना चाहते हैं, क्या है आपकी योग्यता, आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं, आप पॉलिसी क्यों बेचना चाहते हैं. इससे संबंधित प्रश्न पूछेंगे जिनका आपको उन प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा.
इंटरव्यू के बाद अगर सेल्स मैनेजर को लगता है, कि आप वाहन इंश्योरेंस एजेंट बन सकते हैं, तो वह आपका नाम कंपनी की ट्रेनिंग लिस्ट में डाल देगा.
अगर आपका नाम कंपनी की ट्रेनिंग लिस्ट में आता है, तो आपको 25 से 50 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें आपको बताया जाता है, कि वाहन बीमा पॉलिसी क्या है, इसके प्रकार क्या हैं, और इसमें कौन-कौन सी पॉलिसी खरीदनी चाहिए. इन सब के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है.
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आपको IRDAI वाहन बीमा एजेंट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इस परीक्षा में आपको प्रशिक्षण में जो सिखया जाता है, उनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण सरकारी संस्था है. जो भारत में बीमा बाजार को अपने नियमों के अनुसार नियंत्रित करता है.
क्योंकि किसी कंपनी का बीमा एजेंट बनना इतना आसान नहीं होता है. उसके लिए IC 33 या IC 38 परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है. क्योंकि बिना परीक्षा दिए कोई भी बीमा एजेंट नहीं बनाया जा सकता है. और साथ ही, बीमा कंपनी बिना जांच के कोई भी एजेंट लाइसेंस जारी नहीं कर सकती है. इसलिए आपको इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
यदि आप वाहन बीमा एजेंट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको वाहन या मोटर बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है. और आपको कंपनी की नीतियों को बेचने का लाइसेंस दिया जाता है. जिसके पश्चात आप वाहन इंश्योरेंस एजेंट के रूप में काम करते है. और आप वाहन इंश्योरेंस एजेंट (Vehicle Insurance Agent) कहलाते है.
वाहन बीमा एजेंट के कार्य
सामान्य बीमा कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त व्यक्ति वाहन बीमा एजेंट (Vehicle Insurance Agent) होता है. जिसका काम लोगों को बीमा पॉलिसियां बेचना है. साथ ही जिस कंपनी में वाहन बीमा एजेंट काम करता है. उसके बीमा लोगों तक पहुंचाने का मुख्य कार्य वाहन बीमा एजेंट का ही होता है.
यह भी पढ़े
वाहन बीमा एजेंट के लाभ (Benefits of an Vehicle Insurance Agent)
- अगर आप वाहन बीमा एजेंट बन जाते हैं, तो आपके काम करने का समय तय नहीं होता है. आप अपने हिसाब से काम करने का समय तय कर सकते हैं.
- अगर आप वाहन बीमा एजेंट बनने के साथ-साथ दूसरी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको उस नौकरी को छोड़ने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जब आप फ्री होते हैं, तो आप बीमा पॉलिसी का काम कर सकते हैं.
- यदि आप वाहन बीमा एजेंट बन जाते हैं, तो आपके पेशेवर लोग आपको प्रशिक्षण देते हैं, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
- यदि आप कोई व्यवसाय कर रहे हैं, तो आप व्यवसाय के साथ-साथ वाहन बीमा एजेंट के रूप में भी काम कर सकते हैं.
- वाहन या मोटर बीमा एजेंट को सभी पॉलिसियों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे उम्मीदवारों के प्रश्नों का सही उत्तर दे सकें. जिससे वाहन बीमा एजेंट को पॉलिसी मिलने की संभावना अधिक होती है.
वाहन बीमा एजेंट का वेतन (Vehicle Insurance Agent Salary)
अगर हम वाहन बीमा एजेंट के वेतन की बात करें, तो वाहन बीमा एजेंट को किसी भी प्रकार का कोई वेतन नहीं दिया जाता है. क्योंकि उन्हें वेतन के रूप में बेची जा रही पॉलिसी के आधार पर 10% से 15% तक वाहन बीमा एजेंट को कमीशन मिलता है. क्योंकि वे जितनी अधिक पॉलिसी बेचेंगे, उतने ही अधिक प्रतिशत उन्हें आय प्राप्त होगी.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में वाहन इंश्योरेंस एजेंट (Vehicle Insurance Agent) कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है-
- वाहन बीमा एजेंट बनने हेतु योग्यता
- वाहन बीमा एजेंट बनने हेतु आयु सीमा
- वाहन बीमा एजेंट बनने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- वाहन बीमा एजेंट कैसे बने?
- वाहन बीमा एजेंट के कार्य
- वाहन बीमा एजेंट के लाभ
- वाहन बीमा एजेंट का वेतन
दोस्तों, इस लेख में मैंने Vehicle Insurance Agent Kaise Bane? इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद..
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
Leave a Reply