Video Game Developer/ Designer Kaise Bane – दोस्तों आज के दौर में हर कोई वीडियो गेम खेलना पसंद करता है. जिसमें बहुत से लोग वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
अगर आपका भी वीडियो गेम डेवलपर बनने का सपना है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Video Game Developer क्या है? Video Game Developer/ Designer Kaise Bane साथ ही इसमें करियर स्कोप, इसके लिए कौन से कोर्स किए जाने चाहिए. साथ ही इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन-से हैं तथा इसकी फीस और सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारियों से परिचित कराने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें –
वीडियो गेम डेवलपर क्या है? (What is a Video Game Developer in Hindi)
अगर हम बीते कुछ सालों की बात करें तो वीडियो गेम डेवलपर के बारे में शायद ही कोई जानता हो. क्योंकि पहले गेम को अधिक महत्व नहीं दिया जाता था. लेकिन आज के समय में यह खेल छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक भी ज्यादा पसंद किया जाता है.
अगर आपको गेमिंग के साथ-साथ अच्छी समझ भी है और आप वीडियो गेम डेवलपर में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र में Video Game Developer/ Designer बनना आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि इस क्षेत्र में गेम बनाने की प्रक्रिया को गेम डेवलपर कहा जाता है.
अगर आपको वीडियो गेम मेकिंग की अच्छी समझ है और एक अच्छी कहानी के साथ अच्छी गेम बनाते है या फिर बच्चों और इसे पसंद करने वाले लोगों के के लिए बेहतरीन गेम बनाने में कामयाब होते हैं, तो आप वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर कहलाएंगे.
कोर्स की फीस (Course Fees)
अगर कोर्स फीस की बात करें तो सभी कॉलेजों में कोर्स फीस अलग-अलग होती है. वैसे सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 25 हजार से 80 हजार तक सालाना हो सकती है. वही अगर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो इसकी फीस लगभग 80 हजार से 1.5 लाख सालाना तक हो सकती है.
लेकिन ध्यान रहे कि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो सीधे एडमिशन देते हैं. लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां प्रवेश परीक्षा देनी होती है. इसके बाद ही आपको कोर्स करने के लिए कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
वीडियो गेम डेवलपर/डिज़ाइनर कैसे बने? (How to Become a Video Game Developer/Designer Information in Hindi)
वीडियो गेम डेवलपर या गेम डिजाइनर बनने या इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
क्योंकि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए 12वीं पास होना बेहद जरूरी है. तभी उम्मीदवार इसमें डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकता है. या फिर 12वीं के बाद गेम डिजाइनिंग या डेवलपिंग में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है.
लेकिन आपके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि आप सर्टिफिकेट कोर्स की जगह डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें, यह आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा.
आप चाहें तो कंप्यूटर साइंस या आईटी में डिग्री या डिप्लोमा धारक भी गेम डेवलपर के तौर पर करियर बना सकते हैं. इसलिए उम्मीदवार का 12वीं पीसीएम से पास होना जरूरी है.
क्योंकि इसमें कोर्स इंजीनियरिंग फील्ड के होते हैं. साथ ही कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक या डिप्लोमा या बी.एससी जैसे कोर्स किए जा सकते हैं.
गेम डेवलपिंग में करियर के लिए कोर्स (Course for Career in Game Developing)
अगर आप गेम डेवलपिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो करियर बनाने के लिए ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं. जहां आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन कोर्स के बारे में जो नीचे दिए गए हैं.
- बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग एंड एनिमेशन
- बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
- बीएससी इन आईटी
- BSc इन एनिमेशन, गेम डिज़ाइन एंड डेवलोपमेन्ट
- बीएससी मीडिया एनिमेशन एंड डिज़ाइन
- बीएससी इन एनीमेशन एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंग
- BSc इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
- बीएससी इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग एंड एनिमेशन
- BSc इन ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग
- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलपमेंट
- B.Tech इन आईटी
- इंटिग्रेटेड एमएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन विद गेम आर्ट एंड डिजाइन
- एमएससी इन ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग
- MSc इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग एंड एनिमेशन
- MSc इन मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
- एमएससी इन गेमिंग एंड डेवलपिंग
- डिप्लोमा इन एनिमेशन, गेमिंग, एंड स्पेशल इफेक्ट
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम आर्ट एंड थ्री-डी गेम कंटेंट क्रिएशन
- Diploma इन गेम डेवलपिंग
- डिप्लोमा इन गेमिंग प्रोडक्शन
- सर्टिफिकेट इन गेम आर्ट एंड डिज़ाइन
- प्रोफेसनल डिप्लोमा इन गेम आर्ट
- एडवांस डिप्लोमा इन गेम प्रोग्रामिंग
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट एप्लीकेशन
गेम डेवलपिंग/डिजाइनिंग कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best Colleges for Game Developing/Designing Course)
- Delhi University
- Bharati Vidyapeeth University Pune
- India Games Mumbai
- Maya Academy of Advance Cinematic, Mumbai and Delhi
- jump games mumbai
- Arena Animation Delhi
- Institute for Interior, Fashion and Animation Bangalore
- Academy of animation and gaming noida
- iPixio Animation College, Bangalore
- National Institute of Design, Bangalore
वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर के लिए कौशल (Skills for a Video Game Developer/Designer)
अगर आप वीडियो गेम डेवलपर या गेम डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर वह गुण या कौशल होना बहुत जरूरी है. यदि आपके पास वह खूबी या कौशल है, तो आप एक बेहतर और सफल वीडियो गेम डेवलपर बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं आपके पास कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए.
- Graphic डिजाइनिंग स्किल्स
- क्रिएटिविटी
- ड्राइंग स्किल्स
- इमैजिनेशन
- Programming And Coding लैंग्वेज की अच्छी जानकारी
- गेमिंग ट्रेंड्स की अच्छी नॉलेज होना जरूरी है
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन की जानकारी
- वीडियो गेमिंग में इंटरेस्टिंग होना भी जरूरी है
- Story टेलिंग एबिलिटी
वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर फील्ड में करियर की संभावनाएं (Career Prospects in the Video Game Developer/Designer Field)
आज की बढ़ती तकनीक के कारण खेलों का परिदृश्य ही बदल गया है. क्योंकि आप सभी जानते हैं कि मोबाइल पर गेम खेलने के लिए न तो आपको किसी मैदान की जरूरत होती है और न ही किसी की. सब कुछ आपके हाथ में है. क्योंकि ऐसे गेम कंप्यूटर और स्मार्टफोन में काफ़ी तेजी से इस्तेमाल हो रहा है. और लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर भी गेम का आनंद लेते हैं.
इसलिए लोगों की लोकप्रियता खेल के प्रति काफी देखी जा रही है. ऐसे में बच्चे हों या बड़े या फिर बूढ़े, उनमें समाजिकता का अभाव होने लगा है. वे अपने परिवार और खुद तक ही सीमित हो गए हैं. और अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए मनोरंजन के लिए Mobile या Computer पर गेम खेलना शुरू कर दिया है.
खेल हमारे भारत में सबसे लोकप्रिय हो गया है और सबसे प्रसिद्ध खेल लोगों के लिए एक पब्जी गेम बन गया है. साथ ही इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई तरह के गेम अस्तित्व में आए हैं, जिसके जरिए लोग गेम खेलकर मजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग गेम खेलकर पैसे भी कमा रहे हैं.
इसलिए इंडिया में गेम डेवलपमेंट का दायरा काफी बढ़ रहा है, साथ ही गेमिंग का Global Market भी तेजी से बढ़ रहा है. और कई विदेशी गेमिंग कंपनियां भारत में अपना गेमिंग सेटअप प्राप्त कर रही हैं.
जिससे गेम डेवलपर के लिए करियर बनाने के अच्छे मौके हैं. क्योंकि गेम डिजाइनिंग के क्षेत्र में 3D, 2D Game Developers, C, C++ Experts के लिए कई अच्छी नौकरियां उपलब्ध हैं. तो आइए आगे जानते हैं कि इस गेमिंग सेक्टर में किस तरह के काम किए जा सकते हैं.
कंप्यूटर गेम निर्माता (Computer Game Producer)
अगर आप गेम प्रोड्यूसर के तौर पर गेमिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिजाइनिंग, 2डी, 3डी मॉडलिंग और सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना जरूरी है. साथ ही वीडियो गेम निर्माता का काम पूरे उत्पादन कार्य की देखरेख करना है. इसलिए वे ऐसे इंजीनियर डिजाइन, कला, गुणवत्ता नियंत्रण टीम के साथ मिलकर काम करते हैं.
गेम आर्टिस्ट
किसी भी खेल को बनाने में गेम आर्टिस्ट की बहुत अहम भूमिका होती है. एक खेल कलाकार का काम खेल के दृश्य प्रभाव जैसे भवन, सड़क, जंगल, घर और बंदूकें बनाना है.
गेम डिजाइनर (Game Designer)
गेम डिज़ाइनर का काम कॉन्सेप्ट तैयार करना और अन्य गेम डिज़ाइनिंग पेशेवरों जैसे Programmers, Animators, Producers And Audio Engineers के साथ समन्वय करना है, ताकि कॉन्सेप्ट के अनुसार ऑनलाइन गेम तैयार किया जा सके.
गेम प्रोग्रामिंग/डेवलपर
गेम प्रोग्रामिंग/डेवलपर ये ऑनलाइन वीडियो गेम की तकनीकी कोडिंग बनाते हैं, ताकि गेम को विभिन्न उपकरणों पर खेला जा सके. यदि गेम प्रोग्रामर में कोडिंग की गलती है तो वीडियो गेम सफल नहीं हो सकता. इसलिए गेम प्रोग्रामर को C, C++, Window प्रोग्रामिंग, Direct X, 3D, GL आदि के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए.
गेम स्टोरी राइटर (Game Story Writer)
गेम स्टोरी राइटर्स किसी भी अच्छी कहानी को लिखने के बाद ही मशहूर होता हैं, इसलिए गेम बनाने में सबसे पहला काम गेम स्टोरी राइटर्स का होता है. इसलिए वे गेम की पूरी स्क्रिप्ट के साथ लिखते हैं की गेम में क्या होगा और उसी के अनुसार गेम बनाने की प्रक्रिया आगे शुरू करते है.
साउंड डिज़ाइनर/ऑडियो इंजीनियर (Sound Designer/Audio Engineer)
Sound Designer/Audio Engineer का काम खेल में ध्वनि प्रभाव और ध्वनि ट्रैक बनाना होता है, जैसे की कार या बाइक की आवाज, गोलियों की आवाज, लोगों और पक्षियों की आवाज, या पृष्ठभूमि संगीत इत्यादि. इसलिए साउंड डिज़ाइनर/ऑडियो इंजीनियर को ध्वनि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
गेम डेवलपर/डिजाइनर के लिए आवश्यक टूल्स (Essential Tools for a Game Developer/Designer)
अगर हम Tools की बात करें तो इसके लिए कई अलग-अलग Tools हैं. जिसे आप कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन टूल्स के बारे में जो निम्नलिखित हैं.
Game Designing Tools
- Engines
- Cry Engine
- Unreal Engine 4
- Game Maker
- Unity
- Construct
- Godot
- Blender
- PICO-8
- Sentencyl
- UbiArt
कोडिंग और प्रोग्रामिंग – Coding & Programming
- Web languages
- Visual Studio
- C++
- Java
- GNU Tool Chain
मोबाइल गेमिंग (Mobile Gaming)
- ARM
- Marmalade
कला और दृश्य (Art & Visuals)
- GIMP
- Photoshop
गेम डेवलपर्स की भर्ती के लिए मुख्य कंपनियां (Main Companies to Recruit Game Developers)
अगर आप गेम डेवलपर्स बन जाते है, तो आप निम्नलिखित मुख्य कंपनियों में कार्य करने के लिए अप्लाई कर सकते है. या फिर आप विदेश में भी जाकर गेम डेवलपिंग कमापनियों में कार्य कर सकते है.
- Nimbllechapps Pvt. Ltd.
- GameAnax Studio Pvt. Ltd
- Cappermint Technologies Software Pvt. Ltd
- RV Technologies Software Pvt. Ltd
- Hyperlink InfoSystem
- CreatioSoft
- Dx Minds
- BuildBox Developer
- Rockstar
- Gameloft
- Scientific Games
- Ingenuity gaming
- Fgfcatory
- TIMUZ
- Logic Simplified
- Next Big Technology
- BrillMindz Technologies
वीडियो गेम डेवलपर की सैलरी (Video Game Developer Salary)
अगर हम एक वीडियो गेम डेवलपर की सैलरी की बात करें तो इस क्षेत्र में सबसे अच्छी सैलरी मिलती है. क्योंकि आज के समय गेमिंग इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है. इसलिए इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 40 हजार से 80 हजार तक जा सकती है. अगर आपको इसमें अच्छा अनुभव है तो आप गेमिंग में भी लाखों की सैलरी पा सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Video Game Developer/ Designer Kaise Bane | Video Game Developer Me Career इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- वीडियो गेम डेवलपर क्या है?
- वीडियो गेम डेवलपर/डिज़ाइनर कैसे बने
- कोर्स की फीस (Course Fees)
- गेम डेवलपिंग में करियर के लिए कोर्स
- गेम डेवलपिंग/डिजाइनिंग कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
- वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर के लिए कौशल
- वीडियो गेम डेवलपर/डिजाइनर फील्ड में करियर की संभावनाएं
- गेम डेवलपर/डिजाइनर के लिए आवश्यक टूल्स
- गेम डेवलपर्स की भर्ती के लिए मुख्य कंपनियां
- वीडियो गेम डेवलपर की सैलरी
दोस्तों इस लेख में मैंने Video Game Developer/ Designer Kaise Bane | Video Game Developer Me Career से संबंधित जानकारी आपके सामने पेश की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Video Game Developer/ Designer बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- Independence Day Par Shayari – इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
- गुरू रविदास जयंती
- महाशिवरात्रि कैसे मनाये जाने विधि और महत्व
- Agricultural Scientist कैसे बने
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- IMEI Number से चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
- पीएम किसान योजना क्या है?
- PM किसान स्टेटस कैसे चेक करे
- पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नही ऐसे चेक करे
- PM किसान लिस्ट
Leave a Reply