विट्ठल रुक्मिणी मंदिर किस राज्य में स्थित है?
दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं बता सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, विट्ठल रुक्मिणी मंदिर किस राज्य में स्थित है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज सवाल जवाब
1. भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर कौन हैं?
जवाब : किरण बेदी जी हैं
2. देश संयुक्त राष्ट्र का 193वाँ राष्ट्र है?
जवाब : दक्षिणी सूडान
3. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?
जवाब : मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड (million instruction per second)
4. भारत की सबसे पहली महिला डॉक्टर कौन थी?
जवाब : आनंदीबाई जोशी
5. प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है?
जवाब : गुडगाँव
6. किस युग में मानव भोजन संग्रह करने लगा?
जवाब : नव पाषाण युग में
7. पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण क्या है?
जवाब : क्योंकि पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती है.
8. ‘माई जर्नी ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन टू एक्शन’ नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है?
जवाब : ए०पी०जे० अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की
9. “रुग्विनिश्चय या माधव-निधान” किस लेखक की कृति है?
जवाब : माधवकर की
10. विट्ठल रूक्मिणी मंदिर किस राज्य में स्थित है?
जवाब : महाराष्ट्र राज्य में स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर विट्ठल रूक्मिणी मंदिर (Vitthal Rukmini Mandir) किस राज्य में स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लाल फूल को नीली रोशनी में देखा जाए तो वह कैसा दिखाई देगा?
- जन्म के समय शिशु की श्वसन दर क्या होती है?
- भगवान महावीर के बचपन का नाम क्या था?
- दुनिया का सबसे नाखुश देश कौनसा है?
- विरूपाक्ष मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
Leave a Reply