Vocational Course Kya Hai Details in Hindi – Vocational Course Karne Ke LIye Kya Kare – इस लेख में आप जानेंगे वोकेशनल कोर्स क्या है? डिटेल्स इन हिंदी.
दोस्तों इस दुनिया में दिन प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण इस दुनिया में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इसलिए बेरोजगारी दूर करने के लिए वोकेशनल कोर्सेज की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
अगर आप 10वीं और 12वीं के बाद जल्द ही नौकरी पाना चाहते हैं तो वोकेशनल कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प है. क्योंकि इस कोर्स में आपको कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है. जिस वजह से नौकरी के विकल्प भी जल्दी मिल सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि वोकेशनल कोर्स अलग-अलग लेवल पर किए जा सकते हैं, जैसे की 10वीं के बाद Certificate, Diploma, Graduation, Post Graduation आदि. लेकिन अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप 10वीं और 12वीं के बाद सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
अगर आप भी वोकेशनल कोर्स करने की सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे की Vocational Course Kya Hai Details in Hindi – वोकेशनल कोर्स करने के लिए क्या करें? इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही इसके फायदों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे है, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
वोकेशनल कोर्स क्या है (Vocational Course Kya Hai Details in Hindi)
वोकेशनल कोर्स की बात करें तो यह एजुकेशन से जुड़ा ट्रेनिंग जॉब ओरिएंटेड टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स है. इसलिए Vocational Courses को व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के रूप में भी जाना जाता है. जिसके माध्यम से छात्र विशिष्ट करियर अवसर चुन सकते हैं. यानी आप उस फील्ड से जुड़े वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपकी ज्यादा रुचि हो.
आपको बता दें कि इस तरह के कोर्स में ट्रेनिंग, इंस्ट्रक्शन और क्लासेज शामिल हैं. जिसे पूरा करने के बाद आपको Certificate और Diploma मिलता है. और आप अपने करियर की शुरुआत एक अच्छी नौकरी से कर सकते हैं.
वोकेशनल कोर्स के लिए योग्यता (Vocational Course Eligibility)
अगर आप वोकेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो इस प्रकार है –
वोकेशनल कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि विभिन्न स्तरों पर वोकेशनल कोर्स किए जा सकते हैं.
अगर आप किसी सरकारी संस्थान से वोकेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो इग्नू (IGNOU) से बेहद कम खर्च में कर सकते हैं. इसकी फीस करीब-करीब 15 हजार से 20 हजार के बीच ही होगी.
यदि आप वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. इसके बाद ही आप वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसमें प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
10वीं के बाद वोकेशनल कोर्स (Vocational Courses after 10th)
10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद कुछ सीमित वोकेशनल कोर्स किए जा सकते हैं. जिसके लिए छात्रों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे. तभी छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये Vocational Course जॉब ओरिएंटेड हैं. इसलिए ज्यादातर Certificate कोर्स इसी में कराए जाते हैं.
Vocational Courses List
- Animation
- Sports Nutrition
- Public Administration
- HR Management
- Law
- Cookery
- Jewelry Design
- Housekeeping
- Insurance & Marketing
- Office Management
- Banking & Financial Services
- Medical Lab Technology Course
- Restaurant & Counter Service
- Hotel Reception & Bookkeeping
12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स लिस्ट (Vocational Courses after 12th)
- Multi-Cuisine Course
- Digital Marketing
- Photography
- Fashion Design
- Animation
- Beautician Courses
- Foreign Languages
- Typing
- Diet & Nutrition
- Sports Nutrition
- Fashion Technology
- Boutique Management
- Interior Design & Styling
- Acting & TV Production
- Media Programming
- Tax Practice and Procedure
- Foreign Trade and Practices
- Catering Services
- Marketing & Advertising
- Tourism Management
- Communication and IT
- Cinematography
- Acting & TV Production
- Development Journalism
- Computer Application
- Small and Medium Enterprises
- Materials Management
- Human Resource Management
- Journalism & Media Management
- Fashion Technology
- Interior Design
- Bakery and Confectionery
- Jewellery & Accessory Design
- Non-Linear Editing (Final Cut Pro)
- Management and Marketing of Insurance
- Marketing Management and Retail Business
- Documentary Film Making & TV Production
- Office Management and Secretarial Practice
- SEO (Search Engine Optimisation) Training
- Hospitality, Catering, Travel, Tourism and Service Industry
Other Vocational Courses
- Marketing & Salesmanship
- Diploma in Banking
- Retail
- Civil Engineering
- Electronics Technology
- Diploma Market Management
- डिप्लोमा Business Administration
- Diploma in Electrical Technology
- डिप्लोमा in Automobile Technology
- Diploma in Air Conditioning and Refrigeration Technology
Vocational Course में सर्टिफिकेट कोर्स कैसे करे
इच्छुक छात्र जो वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, ऐसे छात्रों को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
हालांकि, कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा में योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश देते हैं. इस कोर्स को आप वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स के तौर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. जिसकी अवधि कुल 6 माह की होती है. और इस सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कम से कम 10 हजार से 20 हजार के आसपास होती है.
वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा कोर्स
अगर आप वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा करना बहुत फायदेमंद होता है.
क्योंकि वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की समय सीमा 1 से 2 साल की होती है. इसमें संबंधित ट्रेड कोर्स की बेहतर जानकारी देकर अभ्यर्थी में कौशल विकास किया जाता है. इस वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस करीब 15 हजार से 25 हजार के बीच है.
Documents for Ddmission to Vocational Course
- Educational Certificate
- Residence Certificate
- Birth Certificate
- Aadhaar Card
- Passport
- Email ID
- Phone Number
- Signature
- Passport Size Photo
वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रोसेस (Process of Admission in Vocational Courses)
- इच्छुक छात्र वोकेशनल कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, ऐसे छात्र अपनी पसंद के चुने हुए कॉलेज की official website पर जाकर registration कराएं.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा.
- इसके बाद वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने चुने हुए कोर्स को चुनें जिसे आप करना चाहते हैं.
- कोर्स का चयन करने के बाद शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
- सही जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करें और फिर परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें. प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर एक सूची जारी की जाएगी. और उसके अनुसार आपका चयन किया जाएगा.
वोकेशनल कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Vocational Course)
- Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi
- K11 School Of Fitness Science, Mumbai
- Agashe Central IIT, Raipur
- Jagannath University, Jhajjar
- The ICFAI University, Dehradun
- KMPM Vocational College, Jamshedpur
- Rustomji Academy for Global Career, Bangalore
- Shri Valmiki Industrial Training Institute,Tumkur
- Institute of Technology and Management,Dehradun
- Abdul Kalam Institute of Technological Science, Kothangudem
Vocational Course और Traditional Course में अंतर
वोकेशनल कोर्स (Vocational Course)
वोकेशनल कोर्स पारंपरिक कोर्स के विपरीत है. इसमें छात्रों को विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. ताकि छात्र व्यावहारिक कौशल विकसित कर सकें. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में, छात्रों को ऑन-साइड अनुभव प्राप्त होता है.
जब छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं, तो वे अपनी अच्छी नौकरी के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि पारंपरिक कोर्स की तुलना में वोकेशनल कोर्स को पूरा करने में कम समय लगता है. इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट या डिप्लोमा दिया जाता है.
ट्रेडिशनल कोर्स (Traditional Course)
पारंपरिक पाठ्यक्रमों में छात्रों को विषय ज्ञान, सिद्धांत और केस स्टडी के रूप में ज्ञान दिया जाता है. जिनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स पारंपरिक कोर्स की श्रेणी में आते हैं. और इनमें से अधिकतर पाठ्यक्रम कक्षा शिक्षण मॉडल का पालन करते हैं. साथ ही उन्हें व्यवहारिक ज्ञान इंटर्नशिप के दौरान ही मिलता है.
इसलिए, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की तुलना में पारंपरिक पाठ्यक्रमों को पूरा करने में अधिक समय लगता है. तभी तो यह कोर्स आपको डिग्री देता है.
वोकेशनल कोर्स के फायदे (Benefits of Vocational Course)
- वोकेशनल कोर्स करने के बाद व्यक्ति में विशेष कौशल का विकास होता है.
- पारंपरिक पाठ्यक्रमों की तुलना में व्यावसायिक पाठ्यक्रम तेजी से पूरे होते हैं.
- यह कोर्स घर बैठे ऑनलाइन भी किया जा सकता है.
- इस कोर्स में आपको डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. ताकि आपको अपने क्षेत्र में आसानी से नौकरी मिल सके.
- इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से उम्मीदवार को बाजार में चल रहे नवीनतम रुझानों और विभिन्न प्रकार के ट्रेडों के बारे में पता चलता है.
- इस कोर्स को इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
- आपको इस कोर्स में विशिष्ट क्षेत्र का ज्ञान और प्रशिक्षण दिया जाता है.
- इन कोर्स की अवधि कम होने के साथ-साथ फीस भी कम होती है.
वोकेशनल कोर्स के बाद जॉब (Job after Vocational Course)
जब आप वोकेशनल कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके पास करियर बनाने के कई विकल्प होते हैं. क्योंकि वोकेशनल कोर्स में आप अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. और आपको अपने क्षेत्र के अनुसार नौकरी मिल सकती है. नीचे कुछ जॉब पोस्ट के क्षेत्र के नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.
- टेस्टिंग इंजीनियर
- डिजाइन डेवलपमेंट
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- मार्केटिंग
- रिसर्च सेंटर
- रिकॉर्डिंग स्टूडियो
- मीडिया हाउस
- फ्रीलांस प्रोजेक्ट पर कार्य
- लैंग्वेज एक्सपर्ट का कार्य
- वीडियो गेम डिजाइन
- फॉरेन लैंग्वेज से संबंधित नौकरी
- मीडिया इंडस्ट्री में प्रोफेशनल फोटोग्राफर
इनेके अलावा भी ऐसे कई क्षेत्र है जहां आप वोकेशनल कोर्स में अपने फील्ड के अनुसार कोर्स का चुनाव कर नौकरी पा सकते है.
वोकेशनल कोर्स के बाद सैलरी (Salary after Vocational Course)
वोकेशनल कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके फील्ड के हिसाब से तय की जाती है. क्योंकि वोकेशनल कोर्स में कई तरह के कोर्स किए जाते हैं. तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप वोकेशनल कोर्स में कौन सा कोर्स करते हैं.
क्योंकि वोकेशनल कोर्स में अलग-अलग फील्ड होने के कारण सैलरी भी अलग-अलग होती है. फिर भी देखा जाए तो इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 15 हजार से 25 हजार तक आसानी से मिल जाती है. और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.
Vocational Course से जुड़े FAQs
Question – वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – Vocational Certificate कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है.
Question – वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स कितने साल का है?
Answer – Vocational Diploma कोर्स एक या दो वर्ष का होता है.
Question – वोकेशनल कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – वोकेशनल कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि विभिन्न स्तरों पर वोकेशनल कोर्स किए जा सकते हैं.
Question – वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – Vocational Diploma course की फीस करीब 15 हजार से 25 हजार के बीच है.
Question – वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – Vocational सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कम से कम 10 हजार से 20 हजार के आसपास होती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Vocational Course Kya Hai Details in Hindi – Vocational Course Karne Ke LIye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- वोकेशनल कोर्स क्या है?
- वोकेशनल कोर्स के लिए योग्यता
- 10वीं के बाद वोकेशनल कोर्स
- Vocational Courses List
- 12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स लिस्ट
- Other Vocational Courses
- Vocational Course में सर्टिफिकेट कोर्स कैसे करे
- वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा कोर्स
- Documents for Ddmission to Vocational Course
- वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रोसेस
- वोकेशनल कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- Vocational Course और Traditional Course में अंतर
- वोकेशनल कोर्स के फायदे
- Vocational Course के बाद जॉब
- वोकेशनल कोर्स के बाद सैलरी
- Vocational Course से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Vocational Course Kya Hai Details in Hindi – Vocational Course Karne Ke LIye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यही जानकारी Vocational Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जीतन हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
- ECC कोर्स क्या है
Leave a Reply