वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. गृह मंत्री अमितशाह ने नेशनल एकेडमी कोस्टल पुलिसिंग कैंपस की आधारशिला रखी है?
जवाब : गुजरात
2. तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है?
जवाब : मध्य प्रदेश
3. किस देश के ‘माउंट एटना’ ज्वालामुखी में एक बार फिर विस्फोट हुआ है?
जवाब : इटली
4. BSNL ने भारत में 4G नेटवर्क लगाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
जवाब : TCS.
5. किसने हाल ही में इटालियन ओपन 2023 जीता है?
जवाब : डेनिल मेदवेदेव
यह भी पढ़े : किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है?
6. किस देश में वर्ष 2025 को ‘विशेष पर्यटन वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा?
जवाब : नेपाल
7. हाल ही में किस देश ने रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप खिताब अपने नाम किया है?
जवाब : चीन
8. देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट हाल ही में कहाँ बनाया जा रहा है?
जवाब : झारखंड
9. किस राज्य के कपिलेश्वर मंदिर को ASI की संरक्षित स्मारकों की सूची में शामिल किया जा रहा है?
जवाब : ओडिशा
10. वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है?
जवाब : आयर्स वह पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं
- हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
- आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
Leave a Reply