Web Designer Kaise Bane वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करे? How to become a Web Designer? – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में वेब डिज़ाइनर कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
जैसे कि वेब डिज़ाइनर क्या है? वेब डिजाइनर (Web Designer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही वेब डिजाइनर मे करियर स्कोप तथा इनके प्रकार कितने है. इसके अलावा इनका वेतन (Salary) कितना होता है. इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी बताने जा रहे हैं.
यदि आप भी वेब डिजाइनर (Web Designer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए लिखा जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें –
Web Designer Kaise Bane
दोस्तों, यदि हम वर्तमान समय की बात करें, तो यह समय टेक्नोलॉजी का है. और इस टेक्नोलॉजी के समय में अधिकांस युवा इंटरनेट से जुड़ना चाहते है. और इंटरनेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है.
अगर आप भी इंटरनेट के क्षेत्र में इंटरनेट से जुड़कर वेब डिजाइनिंग कोर्स करके वेब डिजाइनर (Web Designer) बनना चाहते है. और इस क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
लेकिन वेब डिजाइनर बनना इतना सरल नही है. इसके लिए काफ़ी कड़ी मेहनत करने की आवश्कता होती है. साथ ही अगर आप में रचनात्मक कौशल तथा तकनीकी क्षमताएँ है, तो आप वेब डिजाइनर बनने के योग्य बन सकते है.
तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, वेब डिज़ाइनर क्या है? वेब डिजाइनर (Web Designer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है. हिंदी में
वेब डिजाइनिंग क्या है? (What is Web Designing in Hindi)
यदि हम वेब डिजाइनर के बारे में बात करे, तो वेबसाइट बनाने वाली प्रक्रिया को वेब डिजाइनर (Web Designer) कहा जाता है. इसके अतिरिक्त वेब डिजाइनर में वेब विकास के अलावा वेब पेज, लेआउट, सामग्री उत्पादन, ग्राफिक डिजाइन सहित कई अन्य चीजें शामिल हैं.
इसके अलावा इन्हें वेब डेवलपमेंट (Web Development) प्रोसेस भी कहते हैं. जिसमे वेबसाइटों को बनाने के लिए कई सॉफ्टवेयर टूल तथा भाषा का उपयोग किया जाता है. यदि हम सरल भाषा में कहें तो यह वेबसाइट HTML मार्कअप लैंग्वेज से बनी है. जिसमें HTML टैग एक वेबसाइट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
अगर हम वेब पेज के अंदर एलिमेंट लेआउट के रूप में डिजाइन के लिए CSS का उपयोग करते हैं. और यह सभी पेज इंटरनेट पर HTML या CSS के इस्तेमाल से ही बनाया जाता है.
तो चलिए आगे जानते है, वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) की जरूरत होती है.
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता (Qualification to become a web designer)
- यदि आप वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो आप डिजाइनिंग कोर्स 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद कर सकते हैं. इसके अलावा आप Computer Science से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.
- इसके अतिरिक्त वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको HTML, CSS, जावास्क्रिप्ट (JavaScript) जैसे भाषा के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है.
- इसके अलावा आपको सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के अलावा कोडिंग और स्क्रिप्टिंग का ज्ञान होना चाहिए.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेब डिज़ाइनर बनने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है. इसमें वेब डिज़ाइनर अपने रूचि के अनुसार कोई भी व्यक्ति बन सकता है.
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए कौशल (Skills to become a Web Designer)
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्रिएटिविटी (Creativity) बहुत जरूरी है.
- यदि जो उम्मीदवार वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं, उसके पास अधिक सोचने की शक्ति होनी चाहिए.
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए, कंप्यूटर का अधिकतम ज्ञान होना चाहिए.
- उत्कर्ष विश्लेषणात्मक और तकनीकी कौशल अच्छी होना चाहिए.
- ग्राहक की जानकारी को ध्यान से सुनना चाहिए.
- आपको HTML, JavaScript, C language, C ++, PHP, PYTHON और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
वेब डिज़ाइनर कैसे बने? हिंदी में (How to become a Web Designer? In Hindi)
यदि आप वेब डिज़ाइनर (Web Designer) बनना चाहते हैं, तो आपको वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करना होंगा. इसके अलावा अगर आप साइंस से स्नातक की डिग्री प्राप्त करते है, तो आप वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.
अगर आप वेब डिजाइनिंग कोर्स करते हैं, तो आपको वेब डिजाइनिंग कोर्स में डिजाइनिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें तथा जानकारियो के बारे में सिखाया जाता हैं. इसके साथ ही आपको HTML, CSS, JavaScript और JQuery जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी होती है. क्योंकि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इंस्टीट्यूट द्वारा सिखाई जाती है.
क्योंकि आजकल हमारे देश में कई संस्थान हैं, जहां ऑनलाइन या ऑफलाइन वेब डिजाइनर के लिए डिजाइनिंग कोर्स प्रदान करते हैं. यदि आप वेब डिजाइनिंग कोर्स कर लेते हैं, तो आप जल्द ही वेब डिजाइनर (Web Designer) बन सकते हैं.
इसके अतिरिक्त अगर आप इंटरनेट के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग करते हैं, तो आपकी रुचि इंटरनेट के क्षेत्र में अधिक बढ़ जाती है, और आप इंटरनेट के क्षेत्र में आगे बढ़ना जारी रखते हैं.
वेब डिजाइनिंग के प्रकार (Types of Web Designing)
वेब डिजाइनिंग के दो प्रकार होते है, जो निम्नलिखित है.
- फ्रंट एंड वेब डिज़ाइनर (Front end Web Designer)
- बैक एंड वेब डिज़ाइनर (Back end Web Designer)
1. फ्रंट एंड वेब डिज़ाइनर (Front end Web Designer)
फ्रंट एंड वेब डिज़ाइन- जो डिजाइन तैयार किया जाता है उसे फ्रंट एंड वेब डिजाइन (Front end web design) कहते है. यदि सरल भाषा में बताऊ तो वेबसाइट खोलने के बाद, वेबसाइट पर जो कुछ भी दिखाई देता है, वह सब फ्रंट एंड वेब डिज़ाइन का काम होता है.
फ्रंट एंड वेब डिज़ाइन का काम वेबसाइट को सुंदर बनाने के साथ साथ वेबसाइट पर कौन सी चीज कहा जोड़ना जाना चाहिए है, यह सभी चीजे उसमे शामिल होते है.
2. बैक एंड वेब डिज़ाइनर (Back end Web Designer)
बैक एंड वेब डिज़ाइन – को सर्वर साइड (Server Side) भी कहा जाता है. इसके अतिरिक्त बैक एंड वेब डिज़ाइन वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. जिसे डिज़ाइन किया जाता है, और यह उपयोगकर्ता को दिखाई नहीं देता है. इसलिए बैक एंड वेब डिज़ाइन का वेबसाइट के लिए सबसे बड़ा योगदान होता है.
1. फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें (How to learn front end Web Designing)
तो आइए जानते हैं कि फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग (Front end web designing ) सीखने के लिए क्या करना चाहिए?
- Photoshop basic (फोटोशॉप बेसिक)
- HTML (एचटीएमएल)
- CSS (सीएसएस)
- JavaScript (जावास्क्रिप्ट)
1. Photoshop Basic (फोटोशॉप बेसिक)
यदि आप वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए फोटोशॉप का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है. फोटोशॉप बेसिक में वेब पेज बनाकर एक फेस्टिवल डेमो तैयार किया जाता है. जिसकी सहायता से कोडिंग की जाती है.
2. HTML (एचटीएमएल)
HTML एक मार्कअप भाषा है जिसे एक कोड के रूप में लिखा जाता है. जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है. इसलिए HTML को हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (hyper text markup language) कहा जाता है.
3. CSS (सीएसएस)
HTMLसे वेबसाइट की संरचना को डिजाइन करने के लिए सीएसएस CSS का उपयोग किया जाता है, जिसेसे डिजाइन को स्टाइल दिया जाता है.
4. JavaScript (जावास्क्रिप्ट)
जावास्क्रिप्ट (JavaScript) पूरी तरह से एक प्रोग्राम है और इसका उपयोग HTML और CSS के साथ वेबसाइट को इंटरएक्टिव (Interactive) बनाने के लिए किया जाता है, जिससे डिजाइन इंटरएक्टिव होती है.
इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर चलने वाली छवि जावा स्क्रिप्ट द्वारा घुमाई जाती है. साथ ही जावास्क्रिप्ट यह भी पता लगाती है. कि उपयोगकर्ता ने आपकी वेबसाइट पर क्या कार्रवाई की है.
2. बैक एंड वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें (How to learn back end Web Designing)
बैक एंड वेब डिजाइनिंग में आपको दो चीजें सिखाई जाती है. जो इस प्रकार है –
- PHP (पीएचपी)
- Database (डेटाबेस)
1. PHP (पीएचपी)
PHP एक ऐसा कोर्स है, जहाँ वेब डिजाइनिंग अन्य भाषा में किया जा सकता है. इसके साथ ही PHP सरल भाषा है, जिसमे वर्डप्रेस पर वेबसाइट डिज़ाइन करना सिखाया जाता है.
2. Database (डेटाबेस)
डेटाबेस सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला डेटा माई एसक्यूएल (My SQL) है. इसे सीखने के बाद लोगो का डेटा वेबसाइट पर भी संग्रहीत किया जा सकता है. इसके आलवा यदि कुछ माई एसक्यूएल में संग्रहीत करना चाहते है, तो इसके लिए PHP भाषा का उपयोग किया जाता है.
वेब डिजाइनिंग कोर्स के बाद नौकरी विकल्प है
यदि आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं, तो आपके पास नौकरी पाने के कई अन्य विकल्प होते हैं, तो आइए जानते हैं उन नौकरियों के बारे में. जो निम्नलिखित है.
* UX डिजाइनर
* वेब डिजाइनर
* गेम्स डेवलपर
* वेब डेवलपर
* डेवलपर
* अनुप्रयोग डेवलपर
* एसईओ विशेषज्ञ
* वेब सामग्री प्रबंधक
* वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनियां
* मल्टीमीडिया प्रोग्राम
* यूएक्स विश्लेषक
* वेबसाइट विकास फर्म
* मल्टीमीडिया विशेषज्ञ
* वेब मार्केटिंग फर्म
* वेब डोमेन और होस्टिंग सेवा प्रदाता
* शैक्षिक संस्थान
इनके अलावा और भी कई कंपनियाँ हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के अनुसार नौकरी चुनकर अपना करियर आसानी बना सकते हैं.
वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के फायदे (Benefits of doing Web Designing Course)
* यदि आपके पास वेब डिजाइनिंग (Web Designing) का ज्ञान है, तो आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
* वेब डिजाइनिंग कोर्स सिखाने के लिए अपना खुद का संस्थान भी खोल सकते हैं.
* आप आसानी से अपनी वेबसाइट डिजाइन करके पैसा कमा सकते हैं.
* वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप Marketable Skill भी सीखा सकते हैं.
* यदि आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं, तो आप इंटरनेट की दुनिया में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.
वेब डिजाइनर की सैलरी (Web Designer Salary)
अगर हम वेब डिजाइनर (Web Designer) के वेतन की बात करें, तो वेब डिजाइनर का वेतन प्रारंभ में, उनके कौशल के अनुसार 20,000 हजार से 25,000 हजार प्रति माह तक होता है.
इसके अलावा अधिक अनुभव और डिजाइनिंग को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाता है. जिसमें उनका वेतन अनुभव के रूप में लगभग 50,000 हजार से 60,000 हजार प्रतिमाह तक होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में वेब डिजाइनर क्या है? वेब डिज़ाइनर (Web Designer) कैसे बने? इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- वेब डिज़ाइनर क्या है?
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता
- Web Designer बनने के लिए कौशल
- वेब डिज़ाइनर कैसे बने?
- वेब डिजाइनिंग के प्रकार
- फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग कैसे सीखे 1.
- बैक एंड वेब डिजाइनिंग कैसे सीखे 2.
- Web Designer के फायदे
- वेब डिजाइनिंग कोर्स के बाद नौकरी विकल्प
- वेब डिज़ाइनर की सैलरी
दोस्तों, इस लेख में मैंने Web Designer Kya Hai | Web Designer Kaise Bane इससे संबंधित सभी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply