Web Developer Kaise Bane – Web Developer Banne Ke Liye Kya Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में वेब डेवलपर कैसे बने? वेब डेवलपर बनने के लिए क्या करे? इस टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं.
जैसे की वेब डेवलपर क्या है? वेब डेवलपर कैसे बनें? इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही कोर्स, करियर स्कोप तथा वेतन से संबंधित जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे है, तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े –
दोस्तों, आप सभी जानते हैं, इस डिजिटल देश में पूरा विश्व इंटरनेट की दुनिया में बहुत आगे निकल चुका है, इसलिए अधिकांश छात्र इंटरनेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
यदि आप भी इंटरनेट में रुचि रखते हैं, और वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. अगर आपकी रुचि इंटरनेट में है, तो आप वेब डेवलपमेंट कोर्स सीखकर वेब डेवलपर / वेब डिजाइनर बन सकते हैं.
अगर हम वर्तमान समय की बात करें, तो आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में वेब डेवलपर बनना एक अच्छा विकल्प है. तभी तो वेब डेवलपर बनना अधिकांश छात्रों का सपना होता है.
अगर आपका भी सपना वेब डेवलपर बनने का हैं, तो आपको वेब डेवलपमेंट कोर्स करना होगा. तभी आप वेब डेवलपर बन सकते हैं. इसके साथ ही डेवलपर को अच्छे वेतन के साथ सम्मान भी मिलता है.
इसलिए ज्यादातर छात्र वेब डेवलपमेंट कोर्स करना चाहते हैं. और अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन आना चाहते हैं. और इंटरनेट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Web Developer Kaise Bane – Web Developer Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके कार्य तथा कोर्स से संबंधित आवश्यक जानकारी से परीचित कराते है.
वेब डेवलपर क्या है? (Web Developer Information in Hindi)
यदि हम वेब डेवलपर (Web Developer) के बारे में बात करे, तो वेब डेवलपर उसे कहा जाता है, जो वेब डेवलपमेंट में इन्टरनेट से संबंधित कार्य करता हैं. जैसे वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ऐप, डेटाबेस, मैनेजमेंट, डोमेन, होस्टिंग, आदि. जैसे कार्य वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत किये जाते है.
अगर आप भी अच्छा वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
क्योंकि वेब डेवलपर बनने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा में ही सभी कार्य करने होते है. इसलिए यदि आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड है, तो आप PHP, JAVA , SQL आदि. जैसे लैंग्वेज जल्द ही सीख जायेंगे.
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आवश्यक योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है, तो आइए जानते हैं आगे वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने? और इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए. इसके बारे में विस्तार से जानते है.
योग्यता
- यदि आप एक वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होंगा.
- वेब डेवलपर के लिए, आपको BCA, BSc Computer Science, B. Com Computer Science जैसे विषयों के साथ ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद आप MCS, MCA कर सकते हैं, इसके अलावा BCA के बाद आप MCA कर सकते हैं.
- बी कॉम कंप्यूटर साइंस के बाद आप MBA, IT कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
वेब डेवलपर कैसे बने? (How to Become a Web Developer in Hindi)
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. अगर आप कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो यह आपके लिए ओर भी बेहतर होगा.
अगर आप अच्छे वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अंग्रेजी भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए, साथ ही आपको कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए. यदि आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीई कंप्यूटर साइंस का कोर्स करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि बीई कंप्यूटर साइंस कोर्स में आपको वेब डेवलपर के बारे में सीखाया जाता है.
लेकिन यह जरुरी नहीं है कि आप बीई कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद ही इस क्षेत्र में जा सकता है. इसके अलावा भी आप बिना BE कोर्स किये इस फील्ड में भी जा सकते हैं.
यदि आप 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद B.sc Computer Science, या B.com Computer Science, या BCA से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करते हैं, तो आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं. और इसके अलावा MCA, MBA, IT के तहत यह कोर्स कर सकते हैं.
वेब डेवलपर बनने के लिए यदि आप वेब डेवलपमेंट कोर्स करते हैं, तो आप वेब डेवलपर या वेब डिजाइनर बन सकते हैं. इसके अलावा, यदि आप वेब डेवलपर बनने के लिए HTML, Programming, PHP, Coding जैसे कोर्स लेते हैं, तो आप आसानी से वेब डेवलपर बन सकते हैं.
वेब डेवलपर कोर्स (Web Developer Course)
वेब डेवलपर बनने के लिए, यदि आप बिना ग्रेजुएशन के वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद वेब डेवलपमेंट कोर्स करना होगा, यदि आप वेब डेवलपमेंट कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आप वेब डेवलपर या वेब डिजाइनर बन सकते हैं.
वेब डेवलपर अध्ययन में, आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बहुत कुछ सिखाया जाता है, जिसके बारे में मैं आपको विस्तार के साथ आगे बताने वाला हूँ.
* एचटीएमएल (HTML)
* सीएसएस (CSS)
* जावा स्क्रिप्ट (Java script)
* पीएचपी (PHP)
एचटीएमएल (HTML)
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो वेब डेवलपर के लिए HTMLलैंग्वेज सीखना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसमें उम्मीदवार को वेब डेवलपर बनने के लिए वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी दी जाती है. HTML एक लैंग्वेज है. इसके अलावा अगर आप वेब डिजाइनर बनना चाहते है, तो इसके के लिए HTML सीखना बेहद जरुरी है.
सीएसएस (CSS)
सीएसएस (CSS) यह एक क्लाइंट साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (client site scripting language) है. इस लैंग्वेज में आपको कोडिंग (coding) सिखाई जाती है. यदि आप इसे सिखना चाहते है, तो आपको इसके लिए मेहनत करने की आवश्यकता है.
अगर आप वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि आप इसकी जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे, उतनी ही जल्दी सीख पाएंगे.
जावा स्क्रिप्ट (Java script)
Web Developer बनने के लिए जावा स्क्रिप्ट लैंग्वेज (Java Script Language) सीखना बहुत जरूरी है. इसे सीखने के लिए आपको वेब डेवलपमेंट कोर्स का बेसिक कोर्स करना होता है. क्योंकि यही वह भाषा है जिसमें तर्क संचालन किया जाता है. यदि आप जावा स्क्रिप्ट लैंग्वेज अच्छी तरह से सीख जाते हैं, तो आप HTML, CSS और Java Script के साथ वेब पेज बनाने का अभ्यास शुरू कर सकते हैं.
पीएचपी (PHP)
यदि हम पीएचपी की बात करे, तो PHP का फुल फॉर्म personal home page होता है, लेकिन इसे बदलकर Hypertext Pre Processor कर दिया गया है.
वेब डेवलपर बनने के लिए आपको इस लैंग्वेज की अधिक आवश्यकता होगी. क्योंकि यह एक शक्तिशाली सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, और यह लैंग्वेज काफी हद तक कठिन होती है. इसलिए इस भाषा को सीखने में बहुत ज़्यादा समय लगता है. यदि आप इस भाषा को सिखने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करते है, तो आपको programming language सीखने में आसानी होंगी.
वेब डेवलपर के बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for Web Developer)
- Lovely Professional University
- Delhi Technological University
- Vellore Institute of Technology
- Banaras Hindu University
- Nims University
- Chandigarh University
- Anna University
- Amity University
वेब डेवलपमेंट में करियर स्कोप (Career scope in Web Development)
अगर आप वेब डेवलपमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. और उसके बाद HTML, प्रोग्रामिंग, पीएचपी, कोडिंग सीखनी होंगी. तभी आप वेब डेवलपर या वेब डिजाइनर बन सकते हैं.
यदि आप एक वेब डेवलपर बन जाते हैं, तो आपके लिए कई नौकरी के विकल्प खुल जाते हैं. अगर आप चाहे तो गवर्नमेंट सेक्टर में या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं, या फिर आप कई अन्य कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नही करना चाहते है, तो आप अपना खुद का बिजनस भी स्टार्ट कर सकते है. जिसमे आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं.
वेब डेवलपर के कार्य (Web Developer Work)
- PHP और Node JS आदि की मदद से बैकएंड को मैनेज करना
- कंप्यूटर भाषाओं के संयोजन में वेब पेज बनाना
- वेबसाइट का प्रबंधन और अद्यतन करना. साथ ही वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की त्रुटि का समाधान करना
- कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) जैसे वर्डप्रेस आदि पर वेबसाइट बनाना
- HTML, CSS और JavaScript का उपयोग करके स्थिर वेब पेज बनाना
Benefits of Becoming a Web Developer
- आप चाहें तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी कमाई कर सकते हैं.
- आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं जिसमें आपको नई कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है.
- एक वेब डेवलपर के रूप में, आप कहीं से भी काम कर सकते हैं.
- अपनी खुद की वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए अपने कौशल का उपयोग कर सकते हैं.
- अधिकांश टेक स्टार्टअप को एक वेब डेवलपर की आवश्यकता होती है, तो आप आसानी से नौकरी पा सकते है.
- अगर आपको ऑफिस में काम करना पसंद नहीं है तो आप घर बैठे भी वेब डेवलपमेंट का काम कर सकते हैं.
वेब डेवलपर का वेतन (Web Developer Salary)
यदि हम वेब डेवलपर के वेतन के बारे में बात करे, तो अनुमान के तौर पर वेब डेवलपर का वेतन 25,000 हजार से 30,000 हजार प्रति माह तक हो सकता है, या उससे अधिक भी हो सकता है. क्योंकि इस फील्ड में जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे उनका वेतन भी बढ़ते जाता है. इसमें अगर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करते है, तो वह महीने के लाखों रुपये कमा सकते है.
Web Developer FAQs
Question – वेब डेवलपर के प्रकार क्या है?
Answer – Web Developer के प्रकार इस प्रकार है –
1. फ्रंट एंड वेब डेवलपर (Front end Web Developer)
2. बैकएंड वेब डेवलपर (Backend Web Developer)
3. फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)
Question – वेब डेवलपर किसे कहते है?
Answer – web developer उसे कहते है, जो वेब डेवलपमेंट में इन्टरनेट से संबंधित कार्य करता हैं. जैसे वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ऐप, डेटाबेस, मैनेजमेंट, डोमेन, होस्टिंग, आदि. जैसे कार्य वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत किये जाते है.
Question – वेब डेवलपर सैलरी क्या होती है?
Answer – वेब डेवलपर का शुरूआती वेतन 25,000 हजार से 30,000 हजार प्रति माह तक हो सकता है, या उससे अधिक भी हो सकता है. क्योंकि इस फील्ड में जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे उनका वेतन भी बढ़ते जाता है. जो लाखो तक हो सकती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Web Developer Kaise Bane – Web Developer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी बताई गई है, जो इस प्रकार है –
- वेब डेवलपर क्या है?
- Web Develope बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
- वेब डेवलपर कैसे बने?
- Web Develope कोर्स
- Best Colleges for Web Developer
- वेब डेवलपमेंट में करियर स्कोप
- वेब डेवलपर के कार्य (Web Developer Work)
- Web Developer बनने के लाभ
- वेब डेवलपर का वेतन
- Web Developer FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Web Developer Kaise Bane – Web Developer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे येकिन है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे.
अगर आपको इस लेख में बताई गई वेब डेवलपर से संबंधित जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके साझा करना न भूले. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply