जन्म के समय शिशु की श्वसन दर क्या होती है?
GK Quiz : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, जन्म के समय शिशु की श्वसन दर क्या होती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. एयर ब्रेक का आविष्कार किसने किया था?
जवाब : जी. वेस्टिंगहाउस ने
2. वेन्चुरीमीटर से उपयोग से ज्ञात करते है?
जवाब : जल कि प्रवाह दर
3. हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है?
जवाब : कुत्ते के काटने पर
4. मछलिया के यकृत, तेल में किसकी प्रचुरता होती है?
जवाब : विटामिन A की
5. आपातकालीन घटनाओं के समय कौनसी ग्रंथि तुरन्त सक्रिय होती है?
जवाब : एड्रीनल ग्रंथि तुरन्त सक्रिय होती है.
6. एथिलीन गैस का प्रयोग कहा किया जाता है?
जवाब : L.P.G. गैस में किया जाता है.
7. लीकेज ज्ञात करने भारत का प्रथम परमाणु बिजली घर कहाँ प्रारम्भ हुआ?
जवाब : तारापुर में प्रारम्भ हुआ
8. मानव शरीर में डीहाइड्रेशन किस पदार्थों की कमी के कारण हो जाता है?
जवाब : जल व लवण के कारण हो जाता है.
9. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने में प्रयुक्त कौनसी गैस काम आती है?
जवाब : एसिटिलीन गैस
10. जन्म के समय शिशु की श्वसन दर क्या होती है?
जवाब : 35 बार प्रति मिनट होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर जन्म के समय शिशु की श्वसन दर क्या होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लाल फूल को नीली रोशनी में देखा जाए तो वह कैसा दिखाई देगा?
- गोलकुंडा का किला कहाँ स्थित है?
- भगवान महावीर के बचपन का नाम क्या था?
- दुनिया का सबसे नाखुश देश कौनसा है?
- विरूपाक्ष मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
Leave a Reply