भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ?
General Knowledge Trending Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. कहाँ पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया?
जवाब : अरुणाचल प्रदेश
2. हाल ही में किसने NMDC के नए लोगो का अनावरण किया है?
जवाब : ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. हाल ही में जरी FIDE रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च शतरंज खिलाडी कौन बने है?
जवाब : डी.गुकेश
4. NABARD के किस राज्य को ग्रामीण विकास के लिए 1974 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है?
जवाब : राजस्थान
5. किस देश ने अपने मूल कुत्ते की नस्ल की रक्षा के लिए संरक्षण केंद्र का उद्धघाटन किया है?
जवाब : भूटान
6. कौनसी राज्य सरकार बैडमिंटन के लिए ‘राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करेगी ?
जवाब : असम
7. सांस्कृतिक महोत्सव ‘आदि पेरक्कू’ कहाँ मनाया गया?
जवाब : तमिल नाडु
8. हाल ही में ‘नामदेव धोंडो महानोर’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब : कवि
9. भारत को किस देश से एंटी टैंक स्पाइक NLOS मिसाइल मिली है?
जवाब : इजराइल
10. भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ?
जवाब : मुंबई में भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव NYKAALAND शुरू हुआ.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
- किस देश के लोग पेड़ पर रहते हैं?
- बताओ सांप-सीढ़ी का खेल किस देश में शुरू हुआ था?
Leave a Reply