GK Quiz in Hindi : दोस्तों आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एमवी गंगा विलास क्रूज’ कहाँ लॉन्च किया है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Today Quiz: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एमवी गंगा विलास क्रूज’ कहाँ लॉन्च किया है?
आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है –
न्यू जीके करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
1. किसने नई दिल्ली में ‘Revolutionaries- The other Story of How India Won Freedom’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
उत्तर : अमित शाह
2. किस आईआईटी ने भारत का सबसे बड़ा छात्र-संचालित उत्सव ‘सारंग’ शुरू किया है?
उत्तर : आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ शौर्य स्थल का उद्घाटन किया है?
उत्तर : चिड़बाग
4. किसने अमेरिका के कंसास राज्य में सीनेटर के रूप में शपथ ली है?
उत्तर : ऊषा रेड्डी
5. 2022 में किस देश के साथ भारत का व्यापार पहली बार 100 अरब डॉलर को पार कर गया है?
उत्तर : चीन देश के साथ
6. किस देश ने वर्ष 2030 तक सेना को आधा करने की योजना बनाई है?
उत्तर : श्रीलंका देश ने
7. टाटा पावर किस शहर में हाउसिंग सोसायटी के लिए भारत का पहला सौर संयंत्र स्थापित करेगी?
उत्तर : मुंबई शहर में
8. किसके वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के कैंसर की भविष्यवाणी करने के लिए एक AI उपकरण विकसित किया है?
उत्तर : एमआईटी (MIT)
9. अंधेपन को नियंत्रित करने की नीति लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया है?
उत्तर : राजस्थान
10. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एमवी गंगा विलास क्रूज’ कहाँ लॉन्च किया है?
उत्तर : वाराणसी में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एमवी गंगा विलास क्रूज’ कहाँ लॉन्च किया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसने प्रो. केके अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा का विमोचन किया है?
- किन दो फिल्मों को हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है?
- किस देश ने 600 किमी की रेंज वाली एशिया की पहली सेमी-हाई स्पीड हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की है?
Leave a Reply