General Knowledge Quiz: इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – बताए गुफा पहाड़ी पर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: महाराष्ट्र का सुंदर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: महाराष्ट्र का सुंदर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है?
- Location :- India
1. बताओ दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब : नाउरू दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है. कभी प्लेज़ेंट आइलैंड के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्रफल के हिसाब से तीसरा सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा देश है.
2. पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब : पपीता के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है.
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2023 को किस राज्य में लगभग 7,600 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
जवाब : छत्तीसगढ़
4. किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
जवाब : कीवी में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है.
5. बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब : बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार लाजलो बायरो ने किया था.
6. लाल चंदन की खेती सबसे ज्यादा कहां की जाती है?
जवाब : कर्नाटक में लाल चंदन की खेती सबसे ज्यादा की जाती है.
7. राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग दक्षता में सुधार के लिए हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?
जवाब : इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन
8. दुनिया में सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश कौन सा है?
जवाब : दुनिया में सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश चीन है.
9. दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा पड़ौसी देश हैं?
जवाब : दुनिया में चीन के सबसे ज्यादा पड़ौसी देश हैं.
10. बताए गुफा पहाड़ी पर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है?
जवाब : हाजरा फॉल झरना महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की सालेकसा तहसील से 10 किमी की दूरी पर दरेकसा पहाड़ी पर स्थित है। जो प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। इस झरने में कई सौ फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है, जो फुहारों और बौछारों के बीच प्राकृतिक अलौकिक दृश्य का अनुभव कराता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर महाराष्ट्र का सुंदर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
- दुनिया में वह कौन सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है?
- दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा पड़ोसी देश हैं?
Leave a Reply