पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
1. 1948 में हिमाचल प्रदेश में सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : पंडित पदम देव
2. पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
3. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है?
उत्तर : अनाईमुदी की पहाड़ी
4. 1942 में शिमला से भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : राजकुमारी अमृत कौर ने
5. राज्य हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभ्यारण कौन सा है?
उत्तर : शिल्ली वन्यजीव अभयारण्य, सोलन
6. बाण गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : बैराठ की पहाड़ी से
7. भारत की सबसे नवीनतम पर्वत श्रेणी कौन सी है?
उत्तर : हिमालय पर्वत श्रेणी
8. इंद्रासन और डिवी वोकरी पिरामिड चोटियां राज्य के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : कुल्लू में
9. कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस हिन्दू देवता को समर्पित है?
उत्तर : भगवान विष्णु
10. पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर : पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- विजयनगर के राजधानी हम्पी के खंडहरों को किस इंजीनियर के द्वारा खोजा गया था?
- ताजमहल में कुल कितने कमरे हैं?
- जोनबील मेला किस राज्य में मनाया जाता है?
- “झंडा ऊँचा रहे हमारा” इस प्रसिद्द झंडा गीत की रचना किसने की थी?
Leave a Reply