ऐसा कौन सा जीव बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है? दम है, तो बताओ इस सवाल का जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, ऐसा कौन सा जीव बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल का जवाब
सवाल 1. कौन सी गैस का आवरण सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता हैं?
जवाब : ओजोन
सवाल 2. मानव के द्वारा सर्वप्रथम कौन सी धातु उपयोग में लाई गई थी?
जवाब : तांबा
सवाल 3. एस्बेस्टस कारखानों में काम करने वाले मनुष्य वायु प्रदूषण के शिकार बनते हैं। उनके शरीर का सबसे अधिक प्रभावित होने वाला भाग कौन सा है?
जवाब : फेफडे़
सवाल 4. ऐसी क्या चीज है, जो बस 500 रुपये की आती है और हम जिंदगी भर बैठकर खाते हैं?
जवाब : कुर्सी
सवाल 5. कौन सी चीज मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?
जवाब : हमारा अतीत.
सवाल 6. देश के किस राज्य को भारत का कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब : आंध्र प्रदेश को देश का कोहिनूर कहा जाता है.
सवाल 7. आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 57 से लेकर 71 तक को क्या कहते हैं?
जवाब : लेन्थेनाइड श्रेणी
सवाल 8. किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रूप में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
जवाब : उर्ध्वपातन
सवाल 9. ऐसा जीव है, जिसकी जीभ उसके शरीर से दो गुना ज्यादा है?
जवाब : गिरगिट की जीभ उसके शरीर से दो गुना बड़ी होती है.
सवाल 10. ऐसा कौन सा जीव बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब : मेंढक ऐसा जीव है, जो बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा कौन सा जीव बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
- वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं?
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
- कौन सा पक्षी खुद को आईने में पहचान सकता है?
Leave a Reply