GK Quiz in Hindi : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस बैंक ने “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: किस बैंक ने “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस बैंक ने “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है?
- Location :- India
जीके सामान्य ज्ञान न्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से कहाँ तक दुनिया के सबसे लम्बे क्रूज ‘गंगा विलास’ को लांच करेंगे?
जवाब : डिब्रूगढ़
2. कुलदीप सिंह पठानिया हाल ही में किस राज्य की विधानसभा के अगले स्पीकर नियुक्त हुए हैं?
जवाब : हिमाचल प्रदेश
3. हाल ही में ‘वॉटर कनिंघम’ का निधन हुआ है वे कौन थे
जवाब : अंतरिक्ष यात्री
4. राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कौनसी राज्य सरकार एक वर्ष के लिए मुफ्त चावल प्रदान करेगी?
जवाब : ओडिशा
5. हाल ही में किस राज्य में दिसंबर 2022 में सबसे अधिक बेरोजगारी दर्ज की गयी है?
जवाब : हरियाणा
6. किस राज्य के मुख्यमंत्री में हाल ही में ‘दीदीर सुरक्षा कवच अभियान’ शुरू किया है?
जवाब : पश्चिम बंगाल
7. किस देश ने हाल ही में एशियाई डाक संघ का नेतृत्व संभाला है?
जवाब : भारत देश ने
8. किस देश ने हाल ही में चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्धघाटन किया है?
जवाब : नेपाल देश ने
9. मेगा प्रोजेक्ट का समर्थन करने के लिए कौनसा राज्य ‘ग्रीन क्लाइमेट फंड’ स्थापित करेगा?
जवाब : तमिलनाडु
10. किस बैंक ने “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है?
जवाब : बंधन बैंक ने हाल ही में “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस बैंक ने “जहाँ बंधन वहां ट्रस्ट” अभियान शुरू किया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाल ही 2023 में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया?
- हाल ही में बेंगलुरु में शुरू हुए एयरो इंडिया 2023 की थीम क्या थी?
- SSLV-D2 नामक रॉकेट, जिसने 3 उपग्रहों को तैनात किया था, कहाँ से लॉन्च किया गया था?
Leave a Reply