GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.
दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं?
General Knowledge Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल : ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं?
जवाब : अधिकांश नर पक्षी गीत गाते हैं.
सवाल : भारत में वह कौन सा गांव जहां घरों को नहीं होते दरवाजे न होती है चोरी?
जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में शनि शिगणापुर गांव में किसी भी घर में आपको दरवाजा नहीं मिलेगा और यहा कभी नहीं होती चोरी
सवाल : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है ?
जवाब : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी आर्कटिक टर्न पक्षी है.
सवाल : वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती है?
जवाब : टुआटेरा दुनिया का ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं.
सवाल : भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है?
जवाब : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेड़की गांव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह जिले का ऐसा पहला गांव है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर गलियों से लेकर मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.
सवाल : दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?
जवाब : शुतुरमुर्ग ही दुनिया का वह पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है.
सवाल : दुनिया के उस पक्षी का नाम बताइए, जिनमें से ज्यादातर की उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है?
जवाब : उकाब की उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है.
सवाल : दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो घोंसला ही नहीं बनाता है?
जवाब : कोयलें कभी भी अपने और बच्चों के लिए घोंसला नहीं बनाती हैं.
वह कौवों के घोसलों में अंडे देती है और उसके बच्चे वहीं पलते हैं. जब बच्चा बड़ा हो जाता तब उसके आवाज और काले रंग पर सफेद निशान उभर आते है, तब कौआ समझ जाता कि वह बच्चा उसका नहीं है , जिसके बाद वह उसे चोच मारकर भगाता है. तब तक कोयल के बच्चे बड़े हो जाते हैं और अपना गुजारा करना सीख लेता है.
सवाल : ऐसा कौनसा शब्द है जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती?
जवाब : सासु माँ वह शब्द है, जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती।
सवाल : दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं?
जवाब : पिट्टा चिड़िया के पंख 9 रंगों के होते हैं, यह रंग-बिरंगी पंखों वाला पक्षी एशिया, अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं?
- भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है?
- क्या 2030 में चाँद पर रहना प्रारंभ हो जायेगा?
Leave a Reply