प्रथम क्रिकेट विश्व कप किस देश के टीम ने जीता था?
दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, प्रथम क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता था? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नोलेज महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. नीमच का मंदिर किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर : उदयपुर में
2. “आदम ब्रिज” की स्थिति के पास कौनसा जलडमरूमध्य स्थित है?
उत्तर : पाक स्ट्रेट
3. संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है?
उत्तर : लोकसभा
4. जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया?
उत्तर : जनरल ओ. डायर ने दिया था.
5. समुद्र में सबसे अधिक गहराई का बिंदु कौनसा है?
उत्तर : चैलेन्जर द्वीप
यह भी पढ़े : 2050 में क्या होगा और कैसी होगी 2050 में दुनिया?
6. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर : राधेलाल द्विवेदी
7. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंदजी को कलम का सिपाही कहा जाता है.
8. सिकन्दर किस रास्ते से भारत आया था?
उत्तर : खैबर दर्रा पार कर भारत आया था.
9. भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?
उत्तर : 17 रेलवे जोन तथा 67 डिवीजन है
10. प्रथम क्रिकेट विश्व कप किस देश के टीम ने जीता था?
उत्तर : वेस्ट इंडीज टीम ने जीता था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर प्रथम क्रिकेट विश्व कप किस देश के टीम ने जीता था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- समुद्र का जन्म कब हुआ था?
- भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौन सा है?
- संसार का सबसे बड़ा टापू कौन सा है?
- किसके कारण फलों का मीठा स्वाद होता है?
- 2030 में पृथ्वी का क्या होगा?
Leave a Reply