वह कौनसा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौनसा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. 1809 में छपी फिलॉसफी जूलोजिक के लेखक थे?
उत्तर : लामार्क
2. इनमें से कौन सा जीव परजीवी पोषण के तरीके से अपना आहार लेता है?
उत्तर : प्लाज्मोडियम
3. पौधों में भोजन का संवहन (Transportation) किस माध्यम से होता है?
उत्तर : फ्लोएम
4. किस जीव का हृदय तीन-कक्षीय (three-chambered) होता हैं?
उत्तर : छिपकली
5. एक पौधे के तने में श्वसन (respiration) और श्वास (breathing) किसके माध्यम से होता है?
उत्तर : लेनटीसेल्स
यह भी पढ़े : पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
6. जीवविज्ञान में निम्न में से कोशिकाओं की ऊर्जा मुद्रा (energy currency of cells) के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : ATP
7. मनुष्य में भोजन के पाचन से सम्बंधित प्रक्रिया कहां से शुरू होती है?
उत्तर : मुँह
8. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार द्वारा कब शुरू की गई थी?
उत्तर : 2016 में
9. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) कब शुरू की गई थी?
उत्तर : 28 अगस्त, 2014
10. वह कौन सा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
उत्तर : हिप्पो वह जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं
- वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है?
- खाली पेट जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
Leave a Reply