GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस भारतीय एथलीट को पुकारा जाता है ‘उड़न परी’ इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: किस भारतीय एथलीट को “उड़न परी” के नाम से पुकारा जाता है?
आज के सवाल का जवान सबसे निचे दिया गया है-
1. “चाइनामैन” शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?
उत्तर : क्रिकेट खेल में होता है.
2. भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन है?
उत्तर : किरण बेदी भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी है.
3. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.
4. 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने किया था.
5. भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर : ट्राम्बे, मुंबई में स्थित है.
6. वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
उत्तर : ऋग्वेद है.
7. किस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं?
उत्तर : उदयपुर
8. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था?
उत्तर : सूरत में
9. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : राजस्थान में
10. किस भारतीय एथलीट को “उड़न परी” के नाम से पुकारा जाता है?
उत्तर : आज के सवाल का जवाब: पीटी उषा (P.T. Usha) को “उड़न परी (Flying Angel)” के नाम से पुकारा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस भारतीय एथलीट को पुकारा जाता है ‘उड़न परी’ इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है?
- बर्ड-मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?
- मलेरिया की दवा ‘कुनैन‘ किस पौधे से प्राप्त होती है?
- जीरो माइल स्टोन (Zero Mile Stone) कहाँ पर स्थित है?
Leave a Reply