General Knowledge Quiz: जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसा कौनसा पक्षी है जो हर सेकेंड में अपना रंग बदल सकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: ऐसा कौन-सा पक्षी है जो हर सेकेंड में अपना रंग बदल सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा कौन-सा पक्षी है जो हर सेकेंड में अपना रंग बदल सकता है?
- Location :- India
प्रतियोगिता जीके प्रश्नोत्तरी
1. कहाँ में ‘एशिया सर्फ़िंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर : मालदीव
2. किस राज्य सरकार ने नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है?
उत्तर : झारखंड
3. किस देश में ‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है?
उत्तर : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
4. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में कितनी ‘नगर वाटिका’ विकसित की जाएगी?
उत्तर : 351 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में ‘नगर वाटिका’ विकसित की जाएगी।
5. अमेरिका ने किस देश को 400 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा?
उत्तर : यूक्रेन
6. कहाँ के राष्ट्रपति भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए है?
उत्तर : श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘रानिल विक्रमसिंघे’
7. 5वां हेलीकॉप्टर और लधु विमान शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया जाएगा?
उत्तर : खजुराहो, मध्य प्रदेश
8. छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने किस योजना की शुरुआत की है?
उत्तर : ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की
9. हाल ही में ‘कोरिया ओपन बैटमिंटन 2023’ में पुरूष युगल का खिताब किसने जीता है?
उत्तर : सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी
10. ऐसा कौन सा पक्षी है जो हर सेकेंड में अपना रंग बदल सकता है?
उत्तर : वो पक्षी सुरकव ही है, जो अपना रंग हर सेकेंड में बदल सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा कौन-सा पक्षी है जो हर सेकेंड में अपना रंग बदल सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
- भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
- आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
Leave a Reply