आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
Interesting GK Quiz : दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. आजकल सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू के समय कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके सामान्य ज्ञान क्विज़
1. फ्रांस का कांस अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्धघाटन हाल ही में किसने किया ?
जवाब : डॉ एल मुरुगन
2. कहाँ तीन दिवसीय अमृता उवा कलोत्सव का उद्घाटन किया गया है?
जवाब : श्रीनगर
3. किसकी पुस्तक ‘गट्स ए अमाइट ब्लडबाथ:द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ है?
जवाब : आदित्य भूषण
4. BSSA का दो दिवसीय खेल सम्मलेन कहाँ शुरू होगा?
जवाब : पटना
5. हाल ही में विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया है?
जवाब : 20 जुलाई
यह भी पढ़े : ऐसा कौन-सा देश है जहाँ पिता अपनी ही बेटी से करता है शादी?
6. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब : सिंगापुर
7. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन हुआ है?
जवाब : केरल
8. ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
जवाब : ऑक्टोपस वह प्राणी है जिसका खून नीला होता है.
9. आलू खाने से कौन सी समस्या हो सकती है?
जवाब : गैस की समस्या हो सकती है
10. आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
जवाब : मणिपुर वह जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
- भारत के किस प्रदेश को फलों की डलिया कहा जाता है?
- हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
Leave a Reply