Interesting GK Questions: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Questions: किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
IAS इंटरव्यू सवाल जवाब
1. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
जवाब : राजगोपालाचारी
2. समुद्र का राजा किस जिव को माना जाता है?
जवाब : मगरमच्छ
3. किस फल में ज़हर पाया जाता है?
जवाब : सेब
4. एक वस्तु का जड़त्व किस पर निर्भर करता है?
जवाब : द्रव्यमान पर
5. विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहा है?
जवाब : गोरख पुर
यह भी पढ़े : अशोक चक्र (Ashoka Chakra) में कितनी तिलिया होती है?
6. फूलो की घाटी किस राज्य में है?
जवाब : उत्तराखंड में
7. भारत में कौन सा त्यौहार सर्दियों में मनाया जाता है?
जवाब : मकर संक्रांति
8. प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?
जवाब : महाकवि कालिदास
9. “किसी चालक के सिरो के बीच विभवातर उसमे बहने वाली धारा के समानुपाती होता है?
जवाब : ओम का नियम
10. किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती?
जवाब : राष्ट्रपति (President) कार पर नंबर प्लेट नहीं होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन है जिसने विश्राम करते समय श्री कृष्ण को गलती से तीर मारा था?
- किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
- आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही?
- यमराज की जीवन साथी कौन है?
Leave a Reply