World Biggest Forest – विश्व का सबसे बड़ा जंगल – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है (Which is the Biggest Forest in the World)
दोस्तों इस धरती पर कई तरह के जीव-जंतु, जानवर तथा इंसान रहते हैं. जिनके लिए पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है और पर्यावरण के लिए जंगल का होना बहुत जरूरी है. इसलिए बढे वनों (Biggest Forests) को अधिक महत्व दिया जा रहा है. लेकिन इस दुनिया में तेजी से बढ़ती आबादी के कारण मनुष्य अपने जीवन यापन के लिए जंगलों को काटकर बस्तियां बसाने लगा है. जिससे जंगलों तथा पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. और जिसके कारण जंगल भी कम ही देखने को मिलते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest) कौन सा है.
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest in Hindi)
आपने इस दुनिया में कई जंगलों के बारे में सुना होगा, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं तो वहीं कुछ जंगल रहस्यमयी भी हैं. यह सुनकर आपको अजीब लग सकता है. लेकिन ये बिल्कुल सच है.
क्योंकि यह जंगल दुनिया में काफी डरावना बताया जाता है. और इस जंगल के बारे में यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति जंगल में भटक जाये तो उसका लोटना असंभव है. तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े जंगल (World Biggest Forest) के बारे में.
अमेज़न वर्षावन (Amazon Rainforest)
यदि हम दुनिया के सबसे बड़े जंगल (World Biggest Forest) की बात करे, तो दक्षिण अमेरिका का अमेजॉन वर्षावन जंगल है. जिसका भाग 55 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है. क्योंकि यह जंगल असंख्य जिव-जंतुओ तथा कीटको का है. जहाँ अंनेको प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं.
इसके अलावा अगर अमेजन नदी के बेसन की बात करें, तो यह कुल 70,00,000 किमी वर्ग के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. और यह अमेजॉन का जंगल ही है जो दुनिया के कुल ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत अपने आप उत्पादित करता है.
अमेज़ॅन वर्षावन 16,000 पेड़ प्रजातियों और जंगल में 390 अरब पेड़ों का घर है. जहां सूरज की किरणें भी जमीन तक नहीं पहुंच पाती हैं. जिससे जंगल का अधिकांश जलधारा तल अँधेरे में डूबा रहता है. और इस अमेज़न वर्षावन में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. और यह जंगल कुल 9 देशों में फैला हुआ है. इसलिए अमेज़न वर्षावन वन को विशालकायता का दर्जा प्राप्त है.
कांगो वर्षावन (Congo Rainforest)
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल (Biggest Forest) कांगो वर्षावन है, जो अफ्रीका में स्थित है. जिसका अधिकांश भाग कांगो देश में फैला हुआ है. और साथ ही यह 6 देशों के भागों में भी फैला हुआ है. जो 23 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. और यह जंगल इतना घना है कि उस तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जंगल में कुल पांच राष्ट्रीय उद्यान हैं. जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.
कांगो वर्षावन में ही दुनिया की तीसरी तथा अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी नदी कांगो कई देशों से होकर गुजरती है. जिसकी लंबाई करीब 47000 किलोमीटर है. जो इतने बड़े जंगल का निर्माण करती है. तबी तो इस जंगल में 11 हजार से अधिक पेड़-पौधे मौजूद हैं.
टैगा जंगल (Taiga Forest)
टैगा जंगल (Taiga Forest) की यदि हम बात करें, तो टैगा जंगल 1 करोड़ 20 लाख से भी अधिक किलोमीटर तक फैला हुआ है. टैगा जंगल एशिया में रूस,कानाडा, यूरोप के के कुछ देशों से लेकर उत्तरी अमेरिका तक फैला हुआ है. यह खास जंगल अंटार्कटिक महासागर में भी मौजूद है. अगर इस जंगल का कुल क्षेत्रफल देखा जाए तो यह भारत और चीन के पूरे एरिया से भी कई अधिक है. टैगा वन के कई हिस्सों में लगातार हिमपात होता रहता है. जिस वजह से वहां काफी ठंड पड़ती है. जिस वजह से वह जानवर कम ही देखने को मिलता है.
वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन (Valdivian Temperate Rainforest)
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जंगल (Biggest Forest) वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन (Valdivian Temperate Rainforest) है. जो 2,48,100 किलोमीटर चिली तथा अर्जेंटीना तक फैला हुआ है. और यहां का मौसम हमेशा उमस भरा रहता है. जहां हमेशा बारिश और घना कोहरा रहता है. इस जंगल में 122 से अधिक प्रकार के पौधे पाए जाते हैं. और इस जंगल में लगातार बारिश के कारण यहां कई घने पेड़ हैं.
डेंट्री जंगल (Daintree Forest)
डेंट्री वन यह दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल है. जो ऑस्ट्रेलिया में है. और यह जंगल कई वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह जंगल काफी मसहुर के साथ बेहद खूबसूरत है. इसलिए इस जंगल में जानवरों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
जिसमें कई तरह की तितलियां, चमगादड़ तथा हजारों तरह के कीड़े रहते हैं. और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस जंगल में घूमने के लिए टिकट चार्ज करती है.
दक्षिण पूर्व एशियाई वन (Southeast Asian Forest)
दक्षिण पूर्व एशियाई वन (Southeast Asian Forest) यह दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest) है. लेकिन शहरों के बढ़ते विस्तार के कारण पेड़-पौधे लगातार काटे जा रहे हैं. जिससे जंगल के पेड़-पौधों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है. लेकिन इस जंगल में सांप उभयचर जैसे दुनिया के कुछ सबसे अनोखे और लुप्तप्राय जीव हैं.
Tropical Rainforest
उष्णकटिबंधीय वर्षावन (Tropical Rainforest) यह दक्षिण चीन में फैला हुआ है. जो विश्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण वनों में से एक है. जिसकी लंबाई कुल 2402 वर्ग किलोमीटर है. इस उष्णकटिबंधीय वन में 3500 से अधिक प्रकार के पेड़, पौधे और जानवर पाए जाते हैं. जिससे विज्ञान की दृष्टि से यह वन कई अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
मिंडो-नांबिलो क्लाउड फ़ॉरेस्ट (Mindo-Nambillo Cloud Forest)
मिंडो-नांबिलो क्लाउड फ़ॉरेस्ट (Mindo-Nambillo Cloud Forest) यह जंगल दक्षिण अमेरिका में है. जिसे अति शीत वन का जंगल कहा जाता है. जो 192 वर्ग किलोमीटर तक फैला है. लेकिन यह उन जंगलो का हिस्सा नहीं है. क्योंकि इसका सीजन कई अलग होता है. इस जंगल में 1600 से अधिक पक्षी, मेंढक तथा जानवरों की अन्य प्रजातियां रहती हैं. और यहां साल भर लगातार बारिश होती है, जिससे यह जंगल जलीय कीड़ों से भरा रहता है.
रूस जंगल (Russian forest)
रूसी वन (Russian forest) 815 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. रूस दुनिया का ऐसा देश है जहां दुनिया के पांचवे हिस्से का जंगल फैला हुआ है. वर्ष 2015 के आंकड़ों के अनुसार वन क्षेत्र बढ़कर 885 मिलियन हेक्टेयर हो गया था. यानी देश के कुल क्षेत्रफल का 45% वनाच्छादित था.
कनाडा वन (Canada Forest)
कनाडा वन 347 मिलियन हेक्टेयर के क्षेत्र में जंगल है. कनाडा सरकार के अनुसार विश्व में वनों के कुल क्षेत्रफल का 9 प्रतिशत इसी देश में है. कनाडा के केवल 38 प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल से संबंधित FAQs
Question – दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौनसा है?
Answer – दक्षिण अमेरिका का अमेजॉन वर्षावन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है. जिसका भाग 55 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है.
Question – अमेज़न के जंगल कितने प्रतिशत ऑक्सीजन पैदा करते हैं?
Answer – अमेजॉन का जंगल दुनिया के कुल ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत अपने आप उत्पादित करता है.
Question – अमेज़न वर्षावन जंगल में कितने पेड़ प्रजातियां और कितने पेड़-पौधे है?
Answer – अमेज़ॅन वर्षावन में 16,000 पेड़ प्रजातियों और 390 अरब पेड़ों का घर जंगल में है.
Question – दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?
Answer – कांगो वर्षावन यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल है.
Question – कांगो वर्षावन कहाँ है और यह वन कितने देशों में फैला हुआ है?
Answer – अफ्रीका में कांगो वर्षावन है, जिनमें से अधिकांश कांगो देश में फैला हुआ है और साथ ही यह 6 देशों के हिस्सों में फैला हुआ है, जो 23 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है.
Question – कांगो वर्षावन वन को क्या दर्जा दिया गया है?
Answer – Congo Rainforest forest में कुल पांच राष्ट्रीय उद्यान हैं. जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.
Question – टैगा वन कितनी दूर तक फैला हुआ है?
Answer – Taiga Forest की बात करें तो टैगा वन 1 करोड़ 20 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. और यह एशिया में रूस, कनाडा, यूरोप के कुछ देशों से उत्तरी अमेरिका तक फैला हुआ है. साथ ही यह जंगल अंटार्कटिक महासागर में भी मौजूद है.
Question – दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जंगल कौनसा है?
Answer – वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जंगल है.
Question – वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन कहाँ तक फैला हुआ है?
Answer – Valdivian Temperate Rainforest यह 2,48,100 किलोमीटर चिली तथा अर्जेंटीना तक फैला हुआ है.
Question – दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल कौनसा है?
Answer – डेंट्री वन जंगल यह दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल है. जो ऑस्ट्रेलिया में है.
Question – उष्ण कटिबंधीय वर्षावन वन कितनी दूर तक फैला हुआ है और इसमें कितने प्रकार के पौधे पाए जाते हैं?
Answer – Tropical Rainforest यह दक्षिण चीन में फैला हुआ है. जो विश्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण वनों में से एक है. जिसकी लंबाई कुल 2402 वर्ग किलोमीटर है. इस उष्णकटिबंधीय वन में 3500 से अधिक प्रकार के पेड़, पौधे पाए जाते हैं.
Question – मिंडो-नाम्बिलो क्लाउड फॉरेस्ट कहां है और यह कितनी दूर तक फैला हुआ है?
Answer – Mindo-Nambillo Cloud Forest यह जंगल दक्षिण अमेरिका में है. जिसे अति शीत वन का जंगल कहा जाता है. जो 192 वर्ग किलोमीटर तक फैला है.
Question – रूसी वन कितने मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है?
Answer – Russian forest 815 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ था. लेकिन अब वर्ष 2015 के आंकड़ों के अनुसार वन क्षेत्र बढ़कर 885 मिलियन हेक्टेयर हो गया है.
Question – कनाडा का वन क्षेत्र कितने मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है?
Answer – कनाडा वन 347 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्रफल वाला वन है. कनाडा सरकार के अनुसार विश्व के कुल क्षेत्रफल का 9 प्रतिशत भाग इस देश में है। कनाडा के क्षेत्रफल का केवल 38 प्रतिशत भाग वनों से आच्छादित है.
Question – विश्व का सबसे छोटा जंगल कौन सा है?
Answer – दुनिया के सबसे छोटे जंगल की सूची में सबसे छोटा जंगल काकमेगा वन है, जो सिर्फ 90 वर्ग मील के दायरे में है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest) कौनसा है इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- दुनिया का सबसे बड़ा जंगल
- अमेज़न वर्षा वन (Amazon Rainforest)
- कांगो वर्षावन (Congo Rainforest)
- टैगा जंगल (Taiga Forest)
- वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन (Valdivian Temperate Rainforest)
- डेंट्री जंगल (Daintree Forest)
- दक्षिण पूर्व एशियाई वन (Southeast Asian Forest)
- Tropical Rainforest
- मिंडो-नांबिलो क्लाउड फ़ॉरेस्ट (Mindo-Nambillo Cloud Forest)
- रूस जंगल (Russian forest)
- कनाडा वन (Canada Forest)
- दुनिया का सबसे बड़ा जंगल से संबंधित FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest) कौनसा है इससे जुड़ी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी यह जानने में उपयोगी लगता है कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल (World Biggest Forest) कौन सा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply