Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेड़ कहां है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: 250 साल से भी पुराना दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: 250 साल से भी पुराना दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?
- Location :- India
रोचक जीके सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
1. गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई?
जवाब : बेन किंग्सले
2. पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह कौन सा है?
जवाब : चन्द्रमा
3. भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
जवाब : सतलज नदी पर
4. धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बंधित है?
जवाब : हॉकी खेल से
5. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू की थी?
जवाब : लार्ड मैकाले (Lord Macaulay)
यह भी पढ़े : चाँद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कौनसा है?
6. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
जवाब : डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar)
7. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है?
जवाब : देहरादून में स्थित है.
8. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है?
जवाब : जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते है.
9. कौन सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब : नासिक
10. 250 साल से भी पुराना दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?
जवाब : दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हैं. यह पेड़ The Great Banyan Tree के नाम से मशहूर है. बता दें कि ये विशालकाय बरगद का पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेड़ कहां है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
- तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली, बताओ क्या है?
- ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस खेले जाते हैं
Leave a Reply