General Knowledge Quiz : इस लेख में आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
General Knowledge Trending Quiz: जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है?
- Location :- India
1. वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब : ऑक्टोपस ही वो प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है.
2. महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे?
जवाब : पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
3. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
जवाब : स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु यूनिकॉर्न है.
4. सफेद जिराफ किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब : सफेद जिराफ केन्या में पाए जाते हैं.
5. भारत का मुकुट किसे कहते हैं?
जवाब : बर्फ से ढके होने के कारण इसका रंग भी चांदी की तरह सफेद होता है. इसीलिए हिमालय को भारत का मुकुट कहा जाता है.
6. ‘ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं?
जवाब : कालिदास
7. पपीता किस रोग को ठीक कर देता है?
जवाब : पपीता हृदय रोग को ठीक कर देता है.
8. गाजर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब : गाजर खाने से डायबिटीज ठीक होती है.
9. अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ?
जवाब : औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
10. दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और कहां है?
जवाब : जी हाँ, दुनियाभर में मशहूर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है. ये स्कूल भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी के लखनऊ शहर में है. इस स्कूल के 20 कैंपसों में 58,000 से ज्यादा स्टूडेंट और 4,500 एंप्लॉई हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- चांद पर घर किसका है?
- पहाड़ों की मल्लिका किस राज्य को कहा जाता है?
- किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाता हैं?
Leave a Reply