इस लेख में आप Writer Kaise Bane – राइटर बनने के लिए क्या करें? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. इस दुनिया में हर व्यक्ति कुछ अच्छा बनने का सपना देखता है. कोई अपने जीवन में डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है, या कोई वकील बनना चाहता है, या फिर कोई बड़ा ऑफिसर बनना चाहता है. हर कोई अपने रुचि के मुताबिक ही बनना चाहता है.
इस लेख में हम आपको लेखक कैसे बने? (How to Become a Writer) इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है. अगर आप भी लेखक (Writer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, या लेखक बनकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट में हम आपको लेखक क्या होता है? लेखक (Writer) कैसे बने? और बनने के लिए क्या करना चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है. तो इस लेख अंत तक पढ़े –
लेखक क्या होता है? (What is a Writer? In Hindi)
यदि हम लेखक के बारे में बात करे, तो लेखक वह होता है, जो किसी भाषण या वेबसाइट के लिए सामग्री लिखता है, उस व्यक्ति को लेखक (Write) कहा जाता है.
इसके अलावा, लेखक अपने साहित्यिक और रचनात्मक लेख विभिन्न रूपों में लिखते हैं, जैसे कि किताबें, नाटक की स्क्रिप्ट, लघु कथाएँ, कविताएँ, उपन्यास और निबंध, साथ ही रिपोर्ट, लेख, पत्रिकाएँ, समाचार लेख आदि जैसे उपयोगितावादी रूप में लिखते है, उन्हें भी लेखक ही कहा जाता है.
Author के प्रकार
यदि आप अच्छे लेखक बनना चाहते है, तो इसके कई प्रकार होते हैं. इसलिए इसके कुछ प्रकार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, जो निम्नलिखित है –
- कंटेंट लेखक (Content Writer)
- कविता लेखक (Poem Writer)
- पुस्तक लेखक (Book Writer)
- स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer)
- न्यूज़ राइटर (News Writer)
कंटेंट लेखक (Content Writer)
कंटेंट लेखक – लेखक वह होता है, जो किसी भाषण या वेबसाइट के लिए सामग्री लिखता है, उसे कंटेंट लेखक (Content Writer) कहा जाता है.
कविता लेखक (Poem Writer)
जो उम्मीदवार कविता और शायरी लिखता है, उसे ही कविता लेखक (Poem Writer) कहा जाता है.
पुस्तक लेखक (Book Writer)
जो उम्मीदवार अपने नाम से या किसी और के नाम से किताब लिखता है, और जो अपने मन के अनुसार किताब छापता है, उसे ही पुस्तक लेखक (Book Writer) कहते हैं.
स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer)
यदि हम स्क्रिप्ट राइटर की बात करें, तो स्क्रिप्ट राइटर वह होता है, जो फिल्मों में या किसी थियेटर के लिए स्क्रिप्ट लिखता है, उसे ही स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer) कहा जाता है.
न्यूज़ राइटर (News Writer)
अगर न्यूज राइटर की बात करें, तो किसी भी तरह की खबर या जानकारी लिखने वाले को न्यूज राइटर (News Writer) कहा जाता है.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
लेखक कैसे बने? (How to become a Writer In Hindi)
यदि आप अपने जीवन में लेखक बनना चाहते हैं, तो लेखक बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. बल्कि इसके लिए टैलेंट की जरूरत होती है.
इसके अतिरिक्त आपमें अपनी सोच के अनुसार उपयुक्त सूत्र को बदलने की क्षमता होनी चाहिए. साथ ही अन्य भाषाओं की भी अच्छी समझ होनी चाहिए.
इसके अलावा कुछ नया लिखने का रोचक कौशल भी होना चाहिए. अगर आपमें ये सभी गुण हैं, तो आप सफल लेखक (Successful Writer) बन सकते हैं.
अच्छे लेखक की गुणवत्ता क्या होती है? (What is the Quality of a Good Writer?)
यदि हम अच्छे लेखक की गुणवत्ता के बारे में बात करे, तो उनके पास कुछ अनोखा ही टैलेंट होता है. जैसे की लिखने की उनकी शैली, सोचने की क्षमता, अपने मन के अनुसार कहानी लिखने की क्षमता और उनकी बात करने की टेकनीक कुछ अलग ही होती है. इसलिए वे अच्छे और बेहतर लेखक कहलाते है. तो आइए जानते हैं, कुछ जरुरी टिप्स जो निम्नलिखित है.
- अच्छे लेखक की विशेषता यह है, कि वह अच्छी किताबें पढ़ने पर अधिक ध्यान देता है.
- विशेष रूप से अच्छा लेखक अधिक सुनता है, और कम बोलता है.
- किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण विषय लिखते रहते हैं.
- किसी भी नए विचार के लिए लेखक कागज और कलम अपने साथ रखता है. जो एक अच्छे लेखक की विशेषता होती है.
- अच्छे लेखक में महान विचार क्षमता होती है.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
लेखक बनने के टिप्स (Tips to be a Writer)
यदि आप लेखक बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए की सफल लेखक बनने के लिए क्या करना चाहिए? यहाँ मैं आपको प्रभावी लेखक के कौशल की विशेषताएँ बताने जा रहा हूँ. तो आप इसे आज़माइश सकते हैं.
इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि सफल और महान लेखक बनने के लिए आपको कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. तो चलिए आगे आपको बताते हैं, अच्छे लेखक बनने के कुछ तरीके जो आपको लेखक बनने में मदद कर सकते हैं.
1. लेखक बनने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ रखें
यदि आप अच्छे लेखक बनना चाहते हैं, तो किसी एक भाषा और किसी अन्य भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यदि आप किसी भाषा पर लेख लिख रहे हैं, तो आपको भाषण और शब्दावली का उचित ज्ञान होना चाहिए.
आपको बता दें कि लेख लिखने के लिए भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, चाहे वह हिंदी हो या मराठी, या अंग्रेजी, या उर्दू, या फिर तमिल, किसी भी प्रकार की भाषा क्यों न हो उसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
2. लेखक बनने हेतु कड़ी मेहनत करें
आपको तो पता होगा कि बिना मेहनत के कोई भी काम पूरा नहीं होता है. इसलिए अगर आप अच्छे लेखक बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
इसके अलावा यदि हम सीखने की बात करें, तो आपको अपने आसपास के वातावरण और समाज से लगातार कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. साथ ही आपको अच्छी अन्य किताबें भी पढ़नी चाहिए.
इसके अतिरिक्त यदि आप बहुत ही अधिक यात्रा करते हैं, तो यात्रा करते समय आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. यदि आपने जो सीखा है, उसे ध्यान में रखते हुए उसका उपयोग लेखक बनने के लिए करते है, तो आप आसानी से लेखक बन सकते हैं.
3. लेखक बनने हेतु अपनी कल्पना शक्ति को बढ़ाएं
लेखक बनने के लिए आपको अपनी कल्पना शक्ति को बढ़ाना होगा. क्योंकि कल्पना शक्ति हमारे लेख को मजबूत बनाती है. आप जितना अधिक कल्पना शक्ति को प्रभावित या विकसित करेंगे, आपका लेख उतना ही सुंदर होगा.
4. लेखक बनने हेतु धैर्यवान होना चाहिए
यदि आप अच्छा लेखक बनने के लिए लेख लिखते हैं, तो आपको उसे किसी संपादक या प्रकाशक को नहीं देना चाहिए. क्योंकि उस लेख में कई गलतियाँ हो सकती हैं. इसलिए पहले उस लेख को अच्छे से पढ़ें और उसके बाद ही लेख को लोगों में वितरित करें.
5. लेख लिखते समय लेखन शैली और विचारधारा मजबूत होनी चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लेख लिखते समय लेखन शैली आपके लेख को विशिष्ट बनाती है. और साथ ही आपकी लेखन शैली आपके लेखन को अच्छा या बुरा बनाती है.
यदि आपके शब्द सही हैं, तो आपके शब्द, आवाज और प्रवाह लेखन में योगदान करते हैं. इसलिए जब भी कोई लेखक कुछ लेख लिखता है, तो वह अपने विषय पर पूरे विश्वास के साथ खड़ा होता है. यदि जब भी आप कुछ लिखें तो उस विषय पर मजबूती से टिके रहें.
6. अच्छा लेखक बनने के लिए गुरु खोजें
अगर आप अच्छे लेखक बनना चाहते हैं, तो उस कला को किसी ऐसे व्यक्ति से सीखें जो कला में विशेषज्ञता हो, इसके अलावा आपको उस लेखक से सीखना चाहिए, जो इस क्षेत्र में उच्च स्थान पर है. यदि आप उन लोगों से शिक्षा लेते हैं जो इस क्षेत्र में निपुण हैं, तो उस गुरू की तलाश करें, तभी आप इस क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर पाएंगे.
कुछ प्रसिद्ध लेखकों के नाम – खुशवंत सिंघ, अनीता देसाई, चेतन भगत, अरुंधति रॉय, विक्रम सेठ
7. लेखक के पास बेहतर लेखन तथा बेहतर सोच होनी चाहिए
दोस्तों, जीवन में निश्चित रूप से महान कहानी होती है. और उस कहानी से आप सबसे अच्छा लिखना सीखते हैं. यदि आप अपने भीतर सकारात्मक सोच रखते हैं, और आप उस कहानी को अच्छी तरह से लिखते है, तो आप अच्छा लेखक बन सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में लेखक क्या होता है? लेखक (Writer) कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. लेखक क्या होता है?
- 2. Author के प्रकार –
- 2. 1 कंटेंट लेखक (Content Writer)
- 2. 2 कविता लेखक (Poem Writer)
- 2. 3 पुस्तक लेखक (Book Writer)
- 2. 4 स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer)
- 2. 5 न्यूज़ राइटर (News Writer)
- 3. लेखक कैसे बने
- 4. अच्छे लेखक की गुणवत्ता क्या होती है?
- 5. लेखक बनने के टिप्स
- 5. 1. लेखक बनने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ रखें
- 5. 2. लेखक बनने हेतु कड़ी मेहनत करें
- 5. 3. लेखक बनने हेतु अपनी कल्पना शक्ति को बढ़ाएं
- 5. 4. लेखक बनने हेतु धैर्यवान होना चाहिए
- 5. 5. लेख लिखते समय लेखन शैली और विचारधारा मजबूत होनी चाहिए
- 5. 6. अच्छा लेखक बनने के लिए गुरु खोजें
- 5. 7. लेखक के पास बेहतर लेखन तथा बेहतर सोच होनी चाहिए
दोस्तों इस लेख में मैंने Writer Kya Hai | Writer Kaise Bane इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि आपको यह जानकारी लेखक बनने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply