यात्रियों के लिए WhatsApp Food Delivery सुविधा किसने शुरू की है?
Interesting GK Quiz in Hindi : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जा सकता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, यात्रियों के लिए WhatsApp Food Delivery सुविधा किसने शुरू की है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने किस बैंक के साथ साझेदारी की?
जवाब : यूको बैंक
2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्थापना दिवस कब मनाया गया?
जवाब : 1 अप्रैल
3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्टार्ट-अप के लिए अपनी पहली समर्पित शाखा का उद्घाटन कहाँ किया?
जवाब : पुणे
4. किसने नौसेना संचालन महानिदेशक का पदभार संभाला?
जवाब : वाइस एडमिरल अतुल आनंद
5. किसने F1 ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2023 का ख़िताब जीता?
जवाब : मैक्स वेरस्टैपेन
6. किसने ‘ओफेक-13’ जासूसी उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित किया?
जवाब : इस्राइल
7. शांति को बढ़ावा देने के लिए 5 अप्रैल 2023 को कौन सा दिवस मनाया गया?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय विवेक दिवस
8. किस राज्य की ‘नागरी दुबराज’ चावल किस्म को भौगोलिक संकेत टैग मिला है?
जवाब : छत्तीसगढ़
9. किसने नया ट्विटर लोगो जारी किया?
जवाब : एलन मस्क
10. यात्रियों के लिए WhatsApp Food Delivery सुविधा किसने शुरू की है?
जवाब : भारतीय रेलवे
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर यात्रियों के लिए WhatsApp Food Delivery सुविधा किसने शुरू की है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ‘Myntra’ ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
- गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
- Google ने किस देश में UPI भुगतान के लिए Google Pay द्वारा साउंडपॉड का परीक्षण किया है?
Leave a Reply