Beautician Course Kya Hai Details in Hindi – Beautician Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप ब्यूटीशियन कोर्स क्या है? इसके बारे में डिटेल्स में जानेंगे.
आजकल ब्यूटीशियन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. क्योंकि शादी, पार्टी, फैमिली फंक्शन या फिर कोई और फंक्शन में ब्यूटीशियन की मांग अधिक होती है. लड़का हो या लड़की किसी भी फंक्शन पर जाने से पहले खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटीशियन के पास जाते हैं. ताकि फंक्शन में और भी खूबसूरत दिख सकें.
वैसे भी लड़कियां अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चिंतित रहती हैं, जिसकी वजह से Beauty and Cosmetology Industry दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि खूबसूरती से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि खुद को या दूसरों को पेश करने का एक बेहतर जरिया बन जाता है.
इसलिए Parlour, Salon, Resort, Spa या फिर Glamour की दुनिया ही क्यों न हो, जिसमे ब्यूटी और Wellness Professionals की डिमांड काफी बढ़ गई है.
अगर आप भी ब्यूटीशियन का कोर्स कर ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं और ब्यूटीशियन कोर्स क्या है? इस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Beautician Course Kya Hai Details in Hindi – Beautician Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी भी देने जा रहे है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ब्यूटीशियन क्या है (Beautician Course Kya Hai Details in Hindi)
ब्यूटीशियन वह होता है जो मेकअप से संबंधित काम करता है क्योंकि ब्यूटीशियन लड़कियों और महिलाओं का मेकअप करके उन्हें एक नया रूप देता है. जिसके लिए लड़कियां अक्सर ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल, हेयर कट, पेडीक्योर, वैक्सिंग थ्रेडिंग, फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, हेयर कलर, कटिंग, रोलर सिटिंग, आईब्रो, नाखून, मेहंदी आदि करवाते हैं, जिसे Beautician अपनी नई-नई तकनीक से करता है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कई संस्थान ब्यूटीशियन के लिए ब्यूटीशियन कोर्स कराते हैं, जिसमें आपको मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर रिमूवल, वैक्सिंग, पर्सनल ग्रूमिंग, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट आदि के बारे में बताया जाता है.
इसमें आप आपने रुचि के अनुसार ब्यूटीशियन कोर्स चुन सकते हैं, जिसमें आप ब्यूटी केयर में हर्बल, आयुर्वेदिक, कॉस्मेटिक आदि पर आधारित कोर्स चुन सकते हैं, जो 3 महीने से लेकर 6 महीने या 1 साल तक के कोर्स होते हैं.
ब्यूटीशियन कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for Beautician Course)
जो इच्छुक छात्र ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्यूटीशियन के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (Professional Beautician) बनना चाहते हैं तो आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर आप ब्यूटी में पार्लर का कोर्स कर सकते हैं.
इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है. लेकिन हां इसके लिए एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स का होना जरूरी है.
ब्यूटीशियन कोर्स फीस (Beautician Course Fees)
ब्यूटीशियन कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस अधिकतर इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस संस्थान से यह कोर्स करते हैं. क्योंकि इसकी फीस Government Institute और Private Institute में अलग-अलग होती है.
वहीं सरकारी संस्थान में ब्यूटीशियन कोर्स कम फीस में पूरा किया जा सकता है और निजी संस्थान में सरकारी संस्थान की तुलना में ब्यूटीशियन कोर्स की फीस अधिक देनी पड़ती है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी सरकारी संस्थान से ही ब्यूटीशियन का कोर्स करें.
फिर भी देखा जाए तो किसी सरकारी संस्थान में ब्यूटीशियन कोर्स की फीस 3 महीने के कोर्स की फीस 10 हजार से 15 हजार तक होती है और अगर आप निजी संस्थान से ब्यूटीशियन का 3 महीने का कोर्स करते हैं तो उसकी फीस लगभग 25,000 हजार से 30,000 हजार तक हो सकती है.
ब्यूटीशियन कोर्स सिलेबस & सब्जेक्ट (Beautician Course Syllabus & Subject)
बेस्ट ब्यूटीशियन बनने के लिए हम आपको कुछ जरूरी ब्यूटीशियन कोर्सेज में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस और विषयों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं –
- मेकअप टेक्नीक्स (Makeup Techniques)
- फेशियल मसाज (Facial Massage)
- हेड मसाज (Head Massage)
- हर्बल ब्यूटी केयर (Herbal Beauty Care)
- आईब्रो शेपिंग, ब्लीचिंग (Eyebrow Shaping, Bleaching)
- बेसिक पेडिक्योर & मैनीक्योर (Basic Pedicure & Manicure)
- साड़ी & दुपट्टा ड्रेपिंग (Saree & Dupatta Draping)
- नेल आर्ट (Nail Art)
- सालोन मेनेजमेंट (Salon Management)
- हेयर एनाटॉमी (Hair Anatomy)
- सेफ्टी मेनेजमेंट (Safety Management)
- थर्मल हेयर स्टाइलिंग, हेयरकट, इलेक्ट्रोलॉजी (Thermal Hair Styling, Haircut, Electrology)
- स्किन एनाटॉमी, टाइप्स, स्किन एनालिसिस (Skin Anatomy, Types, Skin Analysis)
- हेयर स्ट्रक्चर, शैंपू/ डीप कंडीशनिंग (Hair Structure Shampoo/Deep Conditioning)
- टेंपरेरी रिमूवल ऑफ सुपरफ्लुअस हेयर (Temporary Removal of Superfluous Hair)
ब्यूटीशियन का कोर्स कैसे करें? (How to do Beautician Course Information in Hindi)
अगर आप Beautician का कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है, लेकिन आज के समय में 10वीं या 12वीं पास होना बहुत जरूरी है.
यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो आप ब्यूटीशियन कोर्स के लिए किसी भी संस्थान में दाखिला ले सकते हैं. जिसमें आप ब्यूटीशियन में Certificate Course या Diploma Course कर सकते हैं.
जिसके लिए आपको किसी तरह का एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बहुत कम लोग ब्यूटीशियन का कोर्स करते हैं. इसलिए इसमें आपको आसानी से प्रवेश मिल जाता है.
इसमें आपको बता दें कि ब्यूटीशियन का कोर्स 3 महीने से 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 साल का होता है. जिसमें आपको ब्यूटीशियन से जुड़ी सारी जानकारी बताई जाती है.
साथ ही ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको शुरू से लेकर एडवांस लेवल तक मेकअप करना सिखाया जाता है. अगर आप ब्यूटीशियन का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है.
ब्यूटीशियन में सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेने के बाद आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते है या फिर सर्टिफिकेट के तौर पर कई भी ब्यूटीशियन बनकर पार्लर में नौकरी कर सकते है.
ब्यूटीशियन के लिए बेस्ट संस्थान (Best Institute for Beautician)
अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए ब्यूटीशियन कोर्स किसी बेस्ट संस्थान (Best Institute) से करने के लिए हम आपको निचे कुछ फेमस संस्थान की सूचि बता रहे है. जहाँ से आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते है.
- Ashmin Munjal Star Salon Academy, Delhi
- Academy Of Hair Styling, Mumbai
- VLCC, Delhi
- Kaya Skin Clinic, Delhi
- Shahnaz Husain Beauty Institute, New Delhi
- Avinashilingam University for Women, Coimbatore
- Meribindiya International Academy, Noida
- ALL PMKVY Academy
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद जॉब के अवसर (Job Opportunities after Beautician Course)
Beautician Course के बाद आपके लिए नौकरी के कई विकल्प होते हैं, नीचे हम कुछ बेहतरीन नौकरियों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.
- कॉस्मेटोलॉजिस्ट
- Beauty केयर डिसट्रीब्यूटर
- Beauty केयर कंसल्टेंट
- ब्यूटी और फेशन इंड्रस्टी में सेल्फ वर्क
- नेल केयर Artist
- मेकअप आर्टिस्ट
- हेयर स्टाइलिस्ट
- स्पा थेरेपिस्ट
- अपना खुद का सैलून या स्पा खोलना
बेस्ट Beautician के लिए क्या करे?
जैसे ही आप ब्यूटीशियन का कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं तो आपको ब्यूटी पार्लर और Beautician के काम का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए ताकि आप दुनिया के सामने एक अच्छी ब्यूटीशियन के रूप में उभर सकें. इसलिए ब्यूटीशियन कोर्स में आपको विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की जाती है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
- मेडिकेयर
- पेडीक्योर
- जलरोधक निर्माता
- सुधारात्मक श्रृंगार
- पोर्टफोलियो मेकअप
- दुल्हन का श्रृंगार
- एचडी मेकअप
- हाइलाइटर मेकअप
Beautician Course में अगर आप इन सभी के बारे में अधिक अनुभव प्राप्त कर लेते है, तो आप बेस्ट ब्यूटीशियन बन सकते है.
ब्यूटीशियन कोर्स के लाभ (Benefits of Beautician Course)
- ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप किसी बड़ी beauty parlour में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.
- Beautician का काम घर बैठे महिलाओं के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसलिए वे ब्यूटीशियन का काम करके घर बैठे पैसा कमा सकती हैं.
- चाहें तो ब्यूटीशियन का कोर्स पूरा करने के बाद अपना खुद का ब्यूटी प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती हैं.
- अगर किसी महिला या पुरुष ने किसी अच्छे संस्थान से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो वे विदेशों में भी काम करने जा सकते हैं.
- अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू कर पैसा कमा सकती हैं.
- वह चाहे तो दुल्हनों को सजाने का ठेका भी ले सकती है. या फिर घर जाकर ब्यूटीशियन सर्विस दे सकती हैं.
ब्यूटीशियन बन जाने के बाद सैलरी (Salary after Becoming a Beautician)
ब्यूटीशियन के बाद सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी उनकी स्किल और एक्सपीरियंस पर ज्यादा निर्भर करती है. फिर भी ब्यूटीशियन के क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 10 हजार से 15 हजार तक होती है. अगर आप किसी बड़े ब्यूटी पार्लर में काम करते हैं तो आपको 20 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है. वहीं अगर आप ब्यूटीशियन में अपना ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो आप काफी ज्यादा इनकम कमा सकते हैं.
Beautician कोर्स से जुड़े FAQs
Question – ब्यूटीशियन के प्रकार कितने है?
Answer – ब्यूटीशियन में भी कई तरह के प्रकार होते है, जो इस प्रकार है –
Hair Stylists
Wedding Stylist
Beautician
Cosmetologist
Celebrity Stylist
Nail Technician आदि.
Question – ब्यूटीशियन कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
Answer – Beautician के कोर्स में कैंडिडेट्स को स्किन एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, आईब्रो मेकिंग, मेडिकेयर जैसी बेसिक चीजें सिखाई जाती हैं साथ ही स्किन से जुड़े हेल्दी टिप्स, एक्सरसाइज और न्यूट्रिशन की जानकारी भी दी जाती है. इसके अलावा कैंडिडेट को ब्राइडल मेकअप, एचडी मेकअप के साथ-साथ पेडीक्योर, थ्रेडिंग, कॉस्मेटोलॉजी के बारे में एडवांस लेवल का मेकअप सिखाया जाता है.
Question – ब्यूटीशियन कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी संस्थान में ब्यूटीशियन कोर्स की फीस 3 महीने के अवधि की फीस 10 हजार से 15 हजार तक होती है. अगर आप निजी संस्थान से ब्यूटीशियन का 3 महीने का कोर्स करते हैं तो उसकी फीस लगभग 25,000 हजार से 30,000 हजार तक हो सकती है.
Question – ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि क्या होती है?
Answer – Beautician कोर्स की अवधि करीब-करीब 3 महीने से लेकर 6 महीने या 1 साल तक के कोर्स होते हैं.
Question – ब्यूटीशियन कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – वैसे तो ब्यूटीशियन के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (Professional Beautician) बनना चाहते हैं तो आपके लिए 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना बहुत जरुरी है उसके बाद ही आप ब्यूटीशियन कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Beautician Course Kya Hai Details in Hindi – Beautician Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ब्यूटीशियन क्या है?
- ब्यूटीशियन कोर्स के लिए योग्यता
- Beautician Course Fees
- ब्यूटीशियन कोर्स सिलेबस & सब्जेक्ट
- ब्यूटीशियन का कोर्स कैसे करें?
- Beautician के लिए बेस्ट संस्थान
- ब्यूटीशियन कोर्स के बाद जॉब के अवसर
- बेस्ट Beautician के लिए क्या करे?
- Beautician कोर्स के लाभ
- ब्यूटीशियन बन जाने के बाद सैलरी
- Beautician कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Beautician Course Kya Hai Details in Hindi – Beautician Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Beautician Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- Naturally रूप से सुंदर कैसे दिखे
- मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये
- एक्टर कैसे बने
- हाईट कैसे बढ़ायें
- वजन कैसे बढ़ायें
Leave a Reply