Yoga Teacher Kaise Bane | Yoga Teacher Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहता है. लेकिन आज की व्यस्थ भरी जिंदगी में अपने शरीर की देखभाल करना बहुत मुश्किल हो गया है. जिस वजह से हम सभी को कई बीमारियो का सामना करना पड़ रहा हैं.
इसलिए एक सुखद जीवन जीने के लिए और कई बीमारियों से बचने के लिए योग करना हमारे जीवन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि हर व्यक्ति योग के माध्यम से अपने जीवन में स्वस्थ रहना चाहता है.
अगर आप भी योग के क्षेत्र में योगा टीचर बनने के ख्वाब देख रहे हैं और योग कर अपने जीवन में स्वस्थ रहना चाहते हैं, या योग शिक्षक बनकर लोगों को बीमारियों से बचाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक योगा टीचर (Yoga Teacher) बनने का अच्छा मौका है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको Yoga Teacher Kaise Bane और बनने के लिए क्या करना चाहिए, इससे जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
योगा टीचर क्या होता है? (What is a Yoga Teacher in Hindi)
योग शिक्षक (Yoga Teacher) वह है जो छात्रों या लोगों को योग सिखाता है. साथ ही उन्हें योग के सभी स्टेप्स भी बताते हैं. जिसे हम योग शिक्षक कहते हैं.
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को योग केवल एक योग शिक्षक द्वारा ही सिखाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि योग एक ऐसी औषधि है, जो आपके तन, मन और आत्मा को पूरी तरह से स्वस्थ रखने में मदद करती है.
इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना हमारे लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि योग सभी लोगों के पैहलू पर काम करता है, चाहे वह मानसिक, शारीरिक या आध्यात्मिक किसी भी तरह का क्यों न हो.
योग एक ऐसी कला है जो हमें बीमारियों से बचाती है और एक अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा देती है. और इससे जुड़े कई विद्वानों ने योग के बारे में कई अलग-अलग कथन बताए हैं.
इसलिए अगर आप भी योग शिक्षक (Yoga Teacher) बनना चाहते हैं तो योग शिक्षक बनकर बच्चों से लेकर हर व्यक्ति को योगाभ्यास सिखा सकते हैं.
तो आइए जानते हैं आगे योग शिक्षक (Yoga Teacher) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
योग शिक्षक बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
यदि आप एक योग शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक कौशल और योग्यताएं होना चाहिए. अगर आपके पास अच्छा कौशल और जरुरी योग्यताएं है, तो आप योगा टीचर बन सकते है. तो आइए जानते हैं योग्यता के बारे में.
- इच्छुक उम्मीदवार जो योग शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें 12वीं के बाद किसी भी विषय से सर्टिफिकेट डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहिए
- योग शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को B.P.E.D में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय में शारीरिक शिक्षा में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास योग शिक्षक बनने के लिए व्यक्तिगत फिटनेस बेहतरीन और अच्छी होनी चाहिए.
- Yoga Teacher बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और तंदरुस्त होना चाहिए. साथ ही आपको योग में रुचि, विश्वास और प्रशिक्षण का अच्छा अनुभव होना चाहिए.
योगा टीचर कैसे बने? (Yoga Teacher Kaise Bane Details in Hindi)
अगर आप योग शिक्षक (Yoga Teacher) बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है और आप सभी जानते हैं कि योग हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है और ऐसे में योग शिक्षक ही है जो हमारे जीवन में योग सिखाने के लिए जरुरी हैं. तो आइए जानते हैं Yoga Teacher Kaise Bane.
12th कक्षा पास करे
अगर आप योग टीचर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. अगर 12th कक्षा में आपका कोई योग कोर्स है तो और भी अच्छा होगा.
यदि नहीं तो कोई बात नहीं, छात्र योग में बीए, बीएससी या कोई अन्य डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कम से कम 12th कक्षा इंटरमीडिएट को अच्छे अंकों के साथ पास करना बहुत जरूरी है.
योगा में कोर्स को कंप्लीट करें (Complete the Course in Yoga)
योग शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं के बाद अपनी क्षमता के अनुसार कोई एक कोर्स चुनना होगा. आप चाहें तो सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स भी चुन सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ सकती है.
इसके अलावा विश्वविद्यालयों द्वारा B.P.E.D के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं और संबंधित कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम को करने के लिए मान्यता दी जाती है, जहां आप प्रवेश कर सकते हैं.
अगर आप योग में कोई डिग्री कोर्स करते हैं तो योग में बी.एड भी कर सकते हैं. और आप चाहें तो मास्टर डिग्री प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि योग में एक महीने से लेकर तीन साल तक के कोर्स होते हैं. इसलिए आपको सोच-समझकर कोर्स चुनना होगा. और इसे पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करना होता है.
योग का कुछ वर्ष अभ्यास करें
योग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको कुछ सालों तक योग का अभ्यास करना होता है. तभी आपको योग का अनुभव होगा. और तभी आपका क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकरण संभव होगा और आप सरलता से पंजीकरण बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को आसानी से पास कर पाएंगे.
द क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकरण कराए – Register at The Quality Counseling of India
अगर आप Yoga Teacher बनना चाहते हैं तो आपको क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप चाहें तो पर्सनल सर्टिफिकेशन बॉडी से संपर्क कर सकते हैं. जिसकी लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. और इसकी फीस सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा अलग-अलग सर्टिफिकेशन लेवल के लिए तय की गई है. तो किसी भी प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आपको योग शिक्षक को भारत की गुणवत्ता परामर्श द्वारा आयोजित परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा.
क्योंकि सरकार ने योग पेशेवरों के स्वैच्छिक प्रमाणीकरण के लिए एक योजना शुरू की है और इस योजना को आयुष विभाग परामर्शीत कर रहा है. इसलिए इस योजना के तहत प्रमाणन को तीन स्तरों में बांटा गया है. जो इस प्रकार है –
- योग प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर – Yoga Protocol Instructor – यह सर्टिफिकेट 5 वर्ष तक
- Yoga Wellness Instructor – यह सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए
- योगा टीचर और एवालुँटर – Yoga Teacher and Avalutor – यह सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए
योगा टीचर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण क्वालिटी (Some Important Qualities to Become a Yoga Teacher)
- योग से लगाव
- लचीलापन
- कनेक्ट करने की क्षमता
- उपस्थिति
- ऊर्जा और व्यक्तित्व
- तैयार करना
- निजीकरण
- शारीरिक
Title to become a Yoga Teacher
- योगा Instructor
- Yoga Practitioner
- योगा Consultant
- Yoga Expert
- Yoga Practitioner
- योगा Teacher
- Yoga Aerobics Instructor
- Research Officer-Yoga & Naturopathy
योगा टीचर बनने के लिए तैयारी कैसे करे? (How to Prepare to Become a Yoga Teacher)
- अगर आप Yoga Teacher बनना चाहते हैं तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा.
- योग शिक्षक बनने के लिए जरूरी है कि आप सुबह उठकर खुद को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें. ताकि शरीर चुस्त- दुरुस्त बना रहे है.
- विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि आप शारीरिक शिक्षा और योग के पाठ्यक्रमों का अच्छे से अध्ययन करें.
- प्रवेश परीक्षा में योग से संबंधित प्रश्नों की अच्छी जानकारी प्राप्त करें, क्योंकि इसमें आपसे योग से कुछ प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
- इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपके पास केंद्र सरकार में खेल मंत्री और विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि इन सभी चीजों से संबंधित प्रश्न आपसे भी पूछे जा सकते हैं.
योग करने के लाभ (Benefits of Doing Yoga)
- योग हमारे शरीर में मांसपेशियों को ताकत बढ़ाने में काफी मद्दत करता है.
- Tension से राहत दिलाता है. और शांति का अनुभव प्राप्त कराता है.
- योग हमारे शरीर के लचीलेपन को बनाने में मददगार होता है.
- एकाग्रता बढ़ाने में बहुत मददगार है.
- उपास्थि और जोड़ों के टूटने से बचाता है.
- एक स्वस्थ जीवन शैली बना रहता है.
योग शिक्षक बनने के कुछ प्रमुख कार्य क्षेत्र
- Yoga Consultant
- Government Hospital
- Yoga Manager
- Publication Officer (Yoga)
- Spa
- Resorts
- Yoga Health Center
- BPO
- Dispensaries
योगा टीचर का वेतन (Yoga Teacher Salary)
प्रशिक्षण शिक्षक के अनुसार एक योग शिक्षक का वेतन लगभग 20 हजार से 32 हजार प्रति माह तक हो सकता है. और अगर आप अपनी खुद की योग क्लासेस खोलते हैं, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. फिर भी, यदि आपने अच्छा अनुभव प्राप्त किया है, तो आप प्रति माह 30 हजार से 45 हजार तक की आय अर्जित कर सकते हैं.
Yoga Teacher से जुड़े FAQs
Question – योगा टीचर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – जो उम्मीदवार योग शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करना होगा उसके बाद किसी भी विषय से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहिए. आप B.P.E.D में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय में शारीरिक शिक्षा में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
Question – योगा टीचर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – योग शिक्षक का वेतन लगभग 20 हजार से 32 हजार प्रति माह तक हो सकता है. और अगर आप अपनी खुद की योग क्लासेस खोलते हैं, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Question – योगा करने से क्या लाभ होते है?
Answer – Yoga करने से शरीर में मांसपेशियों को ताकत बढ़ाने के साथ उन्हें मजबूती प्रदान करता है. साथ ही Tension और शांति का अनुभव प्राप्त कराता है. इतना ही नही यह एकाग्रता बढ़ाने में और शरीर के लचीलेपन को बनाने में काफ़ी मददगार साबित होता है. ऐसे कई लाभ हमे योगा करने से प्राप्त होते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Yoga Teacher Kaise Bane | Yoga Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- योगा टीचर क्या होता है?
- Yoga Teacher बनने के लिए योग्यता
- योगा टीचर कैसे बने?
- 1. 12th कक्षा पास करे
- 2. योगा में कोर्स को कंप्लीट करें
- 3. योग का कुछ वर्ष अभ्यास करें
- 4. द क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकरण कराए
- योगा टीचर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण क्वालिटी
- Title to become a Yoga Teacher
- Yoga Teacher बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- योग करने के लाभ
- Yoga Teacher बनने के कुछ प्रमुख कार्य क्षेत्र
- योगा टीचर का वेतन
- Yoga Teacher से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Yoga Teacher Kaise Bane | Yoga Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी प्रस्तुत की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Yoga Teacher बनने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एंव अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आज का दिन कौन सा है और आज की तारीख क्या है?
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल जवाब
- दिन और रात कैसे होता है
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नारे
- गणतंत्र दिवस पर शायरी
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारत की प्रमुख नदियों से जुड़े प्रश्न उत्तर
- इंडिया में कुल कितने राज्य है
- भारत में कुल जिले 2022 में कितने है
- प्राकृतिक रूप से सुंदर कैसे दिखें
- 15 August पर स्लोगन
Leave a Reply